यह भी पढ़ें- Depression के चलते 16वीं मंजिल से कूद गई कारोबारी की पत्नी, दिखा खौफनाक मंजर बता दें कि इससे पहले भी आनंद हॉस्पिटल के मालिक हरिओम आनंद ने शुक्रवार रात शास्त्रीनगर स्थित अपनी कोठी में छत से कूदकर खुदकुशी का प्रयास किया था। उस दौरान उन्हें रीढ़ की हड्डी में चोट और हाथ में फ्रैक्चर हुआ था। बताया जा रहा है कि आनंद अस्पताल पर कई तरह की देनदारियां थीं, जिसके चलते हरिओम आनंद काफी तनाव में चल रहे थे। पूर्व में भी कई बार विवाद हो चुका है। उनकी बेटी मानसी आनंद का कहना है कि इस घटना से उनके पिता हरिओम आनंद तनाव में थे।
पत्नी मीना आनंद ने बताया कि शुक्रवार रात घर में परिजन एक जगह बैठे हुए थे। उस दौरान भी वो काफी तनाव में थे। आज उन्होंने अपने ही घर में रखा सल्फास खा लिया, जिसके बाद उन्हें आनंद अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। सुसाइड की सूचना पर हरिओम आनंद के तमाम परिचित हॉस्पिटल पहुंच गए और उनका हाल जाना। बता दें कि हरिओम आनंद को कारोबार में नुकसान हुआ। उन पर बैंकों का लोन है। लोग लगातार उन पर दबाव डाल रहे थे। इस वजह से उन पर प्रेशर था और वह मानसिक तनाव में थे।