यह भी देखेंः VIDEO: अब इन कर्मचारियों ने खड़ी की भाजपा सरकार की मुश्किलें ईहा को राजपथ पर परेड में शामिल होने का भी मौका मिलेगा। देश का यह सर्वोच्च बाल पुरस्कार शैक्षिक, खेल, कला-संस्कृति, समाज सेवा आैर बहादुरी के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए दिया जाता है। यह पुरस्कार प्राप्त करने वाली वह यूपी के एक मात्र बालिका है। केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्रालय के निदेशक आनंद प्रकाश ने ईमेल के माध्यम से इसकी सूचना दी तो ईहा के परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। ईहा को समाज सेवा की श्रेणी में राष्ट्रीय बाल पुरस्कार मिलेगा। ईहा अभी सेंट फ्रांसिस वर्ल्ड स्कूल लोहियानगर में कक्षा एक की छात्रा है। ईहा ने साढ़े पांच साल की उम्र में ग्रीन ईहा स्माइल क्लब का गठन किया था।
यह भी पढ़ेंः तेज बारिश आैर ठंड के कारण स्कूलों में बढ़ा अवकाश, अब इस दिन जाना होगा बच्चों को स्कूल इस क्लब में सिर्फ बच्चे हैं, जो लगातार 33 सप्ताह से हर रविवार को पौधरोपण कर रहे हैं। ईहा के पिता कुलदीप ने बताया कि इससे पहले ईहा पौधरोपण का रिकॉर्ड बना चुकी है। परिवार और अन्य बच्चों के सहयोग से एक दिन में ईहा ने एक हजार पौधे लगाए थे। जिसके बाद उसका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और यूपी बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ था। वर्ल्ड रिकॉर्ड यूनियन भी ईहा को सम्मानित कर चुकी है।