दो मस्जिदों को जारी हुए नोटिस मेरठ के एसएसपी अजय कुमार साहनी ( meerut ssp ) ने चेतावनी जारी की है। इसको लेकर दो मस्जिदों को नोटिस भी जारी किए गए हैं। एसएसपी ने चेतावनी दी है कि अगर जुमे पर सड़क पर नमाज पढ़ी गई तो कार्रवाई की जाएगी। उनके अनुसार, सड़क पर नमाज पढ़ने से जाम लग जाता है। इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सड़क पर नमाज पढ़ने से यातायात व्यवस्था बिगड़ जाती है।
यह भी पढ़ें
Teen Talaq: इस वजह से जीजा ने पत्नी की बहन से किया निकाह और फिर दे दिया तीन तलाक
जुमे की नमाज को लेकर जारी किया गया आदेश इस बारे में एसपी सिटी डाॅ. एएन सिंह का कहना है कि यह आदेश ईद और बकरीद के लिए नहीं है। ईद और बकरीद केवल साल में केवल दो दिन ही होती हैं। जुमे की नमाज को लेकर यह आदेश जारी किया गया है। इसको लेकर दो मस्जिदों को नोटिस जारी किया गया है। वहीं, 12 अगस्त 2019 को बकरीद ( bakrid ) है। उस दिन सावन का सोमवार भी है। इसको देखते हुए पुलिस पूरी तरह से सतर्क है। ईदगाह पर पुलिस की कड़ी चौकसी रहेगी। बताया जा रहा है कि खुफिया विभाग की रिपोर्ट मिलने के बाद एसएसपी अजय साहनी ने उन धार्मिक स्थलों की सूची तैयार कराई है, जहां-जहां सड़क पर नमाज पढ़ी जाती है। यह भी पढ़ें