bell-icon-header
मेरठ

बीजेपी जिलाध्यक्ष के सामने आपस में भिडे़ कार्यकर्ता, चले लात घूसे, ब्लॉक पर चल रही थी बैठक

मेरठ में भाजपा के सदस्यता अभियान के दौरान पार्टी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। इस दौरान जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा मौजूद रहे।

मेरठSep 20, 2024 / 09:44 pm

Anand Shukla

Meerut News: देश भर में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सदस्यता अभियान चला रही है। 2 सितंबर से शुरू हुए इस सदस्यता अभियान में केवल 18 दिन में ही नए सदस्यों की संख्या 4 करोड़ के पार हो गई है। इसमें से 2 करोड़ नए सदस्य अकेले यूपी में बनाए गए हैं। इसी बीच पार्टी के अंदर चल रही आपसी खींचतान की पोल खुलकर सामने आई है। शुक्रवार को मेरठ में बीजेपी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। लोगों के बीच जमकर लात घूसे चले।
यह घटना बीजेपी जिलाध्यक्ष के मौजूदगी में हुई है। वीडियो सामने आने के बाद पार्टी की जमकर किरकिरी हो रही है। वहीं बीजेपी के एक कार्यकर्ता का कहना है कि इस घटना के बाद भाजपा के सभी सदस्यों ने घटना को दबाने की कोशिश की। इस पर किसी ने बोलने से मना कर दिया।

बीजेपी जिलाध्यक्ष के सामने जमकर चले लात घूसे

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह जाग्रति विहार स्थित रजपुरा ब्लॉक पर भाजपा के कार्यकर्ता सदस्यता अभियान चलाने के लिए इकट्ठे हुए थे। इसी बीच कार्यकर्ताओं में किसी बात को लेकर बहस हो गई और आपस में भिड़ गए। इस दौरान कार्यकर्ताओं के बीच जमकर लात- घूंसे चले। मौके पर मौजूद पार्टी के जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा कार्यकर्ताओं को रोकते रहे, लेकिन कार्यकर्ता एक- दूसरे पर लात घूंसा चलाते रहे।
यह भी पढ़ें

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, कैब लूटने वाले एक आरोपी के पैर में लगी गोली

कई नेताओं के फटे कुर्ते

जिला पंचायत सदस्य के पुत्र दुष्यंत तोमर सहित कई कार्यकर्ताओं के कुर्ते भी फट गए। जिला पंचायत सदस्य ने दुष्यंत तोमर भुजवीर के भतीजे का सिर फोड़ दिया। मौके पर मौजूद पुलिस ने किसी तरह आपस में भिड़ रहे भाजपाइयों को अलग किया। इस घटना के बाद बीजेपी की किरकिरी हो रही है।

Hindi News / Meerut / बीजेपी जिलाध्यक्ष के सामने आपस में भिडे़ कार्यकर्ता, चले लात घूसे, ब्लॉक पर चल रही थी बैठक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.