scriptशब-ए-बारात पर अगर इस रूट से चलेंगे, तभी पहुंच पाएंगे अपनी मंजिल तक | meerut city route divert on Shab-e-Barat | Patrika News
मेरठ

शब-ए-बारात पर अगर इस रूट से चलेंगे, तभी पहुंच पाएंगे अपनी मंजिल तक

एक मर्इ को शाम चार बजे से दो मर्इ की सुबह तक का नया ट्रैफिक प्लान बनाया गया
 

मेरठApr 30, 2018 / 11:59 am

sanjay sharma

meerut
मेरठ। वैसे तो सामान्य दिनों में बढ़ते ट्रैफिक के कारण लोग अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए परेशान रहते हैं। त्योहाराें के समय में उनकी यह परेशानी आैर बढ़ जाती है। एक मर्इ को शब-ए-बारात है। इसमें जगह-जगह आतिशबाजी होने आैर इस त्योहार मुस्लिम समुदाय का जगह-जगह अपना यह पर्व मनाने से खासी दिक्कतें आती हैं। इसलिए पुलिस ने एक मर्इ की शाम से दो मर्इ की सुबह तक ट्रैफिक प्लान बनाया है। उम्मीद है कि लोग इस दौरान नए रूट डार्वजन से कोर्इ दिक्कत नहीं आएगी। मेरठ शहर में इन स्थानों पर रूट डायवर्ट रहेगा।
यह भी पढ़ेंः मंजिल सैनी बाल्य देखभाल अवकाश पर, जानिए यूपी के 36 आर्इपीएस अफसरों की नर्इ तैनाती

यह भी पढ़ेंः लेडी सिंघम के यहां बीते 296 दिन इन्हें बहुत याद आएंगे

शाम सात बजे से रहेगा रूट डायवर्ट

शब-ए-बारात पर एक मई को शहर में रूट डायवर्जन रहेगा। एसपी ट्रैफिक संजीव बाजपेयी के अनुसार मुख्य पर्व के दिन शाम सात बजे से दो मई की सुबह तक धार्मिक स्थलों और कब्रिस्तानों में रोशनी होगी। जुलूस भी निकाले जाएंगे। इसको देखते हुए एक मई की शाम चार बजे से पर्व की समाप्ति तक डायवर्जन प्लान लागू रहेगा।
यह भी पढ़ेंः मायावती ने भूमिहीनों को पट्टे की जमीन दिलार्इ थी, कोर्ट से जीतने के बाद भी अफसर कब्जा नहीं दिला रहे!

इन सड़कों और चौराहों पर रहेगा प्रतिबंध

-आबकारी चैराहे से एल ब्लॉक शास्त्रीनगर तक तथा गांधी आश्रम चैराहे से भूमिया पुल तक।

-एल ब्लॉक शास्त्रीनगर से हापुड़ अड्डा चौराहे की तरफ। गांधी आश्रम चैराहे से भी हापुड़ अड्डे की तरफ और हापुड़ अड्डा चौराहे से भूमिया पुल की तरफ।
– खैरनगर से वैली बाजार, प्याऊ चौराहे से वैली बाजार, घंटाघर से वैली बाजार की तरफ।

निकलना है तो यहां से निकलकर जाइये

-दिल्ली की ओर से शहर में आने वाले वाहन रेलवे रोड चौराहे से दाहिने मुड़कर रोहटा बाईपास से अपने गंतव्य को जा सकेंगे। दिल्ली से आने वाले भारी वाहनों को परतापुर तिराहे से कंकरखेड़ा बाईपास से कंकरखेड़ा फ्लाईओवर होते हुए निकाला जाएगा।
-दिल्ली की तरफ से मुजफ्फरनगर और मुजफ्फरनगर से दिल्ली की तरफ जाने वाले वाहन परतापुर और मोदीपुरम बाईपास से निकाले जाएंगे।

– गढ़ रोड व हापुड़ रोड की तरफ से आने वाली रोडवेज बसें सोहराब गेट बस अड्डे पर रोक दी जाएंगी। सोहराब गेट डिपो से मुजफ्फरनगर की ओर जाने वाली बसें तेजगढ़ी चौराहे से यूनिवर्सिटी होते हुए कमिश्नर आवास चैराहा, जीरो माइल चौराहा, मोदीपुरम फ्लाईओवर होते हुए रुड़की रोड़ पर जा सकेंगी।
– दिल्ली से मेरठ आकर मुजफ्फरनगर जाने वाली रोडवेज बसें शोभापुर बाईपास चौराहे से रोहटा रोड, पुराने आरटीओ कार्यालय से भैसाली बस अड्डे जा सकेंगी तथा इसी रूट से वापस होकर मुजफ्फरनगर की तरफ जा सकेंगी। मुजफ्फरनगर की तरफ से आने वाली रोडवेज बसें मोदीपुरम फ्लाईओवर कंकरखेड़ा होते हुए रजबन पेट्रोल पंपए नैंसी चौराहे से औघड़नाथ मंदिर से वेस्ट एंड रोड होकर रोडवेज बस अड्डे पर आ सकेंगी। वहीं इसी रूट से वापस जा सकेंगी।
यह भी पढ़ेंः इनसे भी महीना बांधने पहुंच गया सिपाही, जमकर हुआ हंगामा

इस रूट चलेगी सिटी बसें

– मेरठ महानगर की सिटी बसें यूनिवर्सिटी रोड से जेल चुंगी, जीरो माइल चौराहे से वेस्ट एंड रोड होकर रेलवे स्टेशन निकाली जाएंगी। इसी रूट से वापस जा सकेंगी।
-कैंट रेलवे स्टेशन से चलने वाली बसें बाउंड्री रोड से विवि रोड होते हुए मेडिकल कॉलेज जा सकेंगी। इसी रूट से वापस आएंगी।

-बिजनौर मवाना की ओर से आने वाले भारी वाहन कमिश्नरी आवास चौराहे से बायीं तरफ मुड़कर जेल चुंगी चैराहे से तेजगढ़ी, एल ब्लॉक होते हुए बिजली बंबा बाईपास से होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे। इसी रूट से मवाना-बिजनौर की तरफ जा सकेंगे।
भारी वाहनों की नो एंट्री

– डायवर्जन के दौरान शहर में सभी प्रकार के भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। रात्रि नौ बजे के बाद भारी वाहन जो शहर में प्रवेश करते हैं उनकी नो एंट्री रहेगी।

Hindi News / Meerut / शब-ए-बारात पर अगर इस रूट से चलेंगे, तभी पहुंच पाएंगे अपनी मंजिल तक

ट्रेंडिंग वीडियो