यह भी पढ़ें
तेल की बढ़ती कीमतों पर सपाईयों ने भैंस के आगे बीन बजाकर जताया विराेध
प्रदेश के टॉपरों की बात करें तो हाईस्कूल में बड़ौत की रिया जैन ने 96.67 फीसदी अंक के साथ टॉप किया है, जबकि इंटरमीडिएट में बड़ौत के ही अनुराग मलिक ने 97 प्रतिशत अंक के साथ टॉप किया है। 10वीं और 12वीं के प्रदेश टॉपर एक ही स्कूल से हैं। लखनऊ में उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने यूपी बोर्ड की परीक्षा का परिणाम घोषित करते हुए कहा कि इस बार भी छात्राओं ने बाजी मारी है। बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत बालकों से अधिक है। 10वीं क्लास में 23 लाख 982 छात्र पास हुए हैं। 10वीं क्लास में 83.30 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। इंटर में कुल 18 लाख 54 हजार 99 छात्र पास हुए हैं। हाथ लगी जिले को मायूसी
इस बार मेरठ के हाईस्कूल और इंटर के छात्र न तो टॉप 10 और न ही टॉप 20 में अपना स्थान बना सके। इस बार मेरठ के हाथों मासूसी हाथ लगी है। बता दें कि यह पहला ऐसा मौका है जबकि मेरठ के हाथ मायूसी हाथ लगी है। इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ जब मेरठ के छात्रों ने जिले की सर्वोच्च सूची में बाजी न मारी हो।
इस बार मेरठ के हाईस्कूल और इंटर के छात्र न तो टॉप 10 और न ही टॉप 20 में अपना स्थान बना सके। इस बार मेरठ के हाथों मासूसी हाथ लगी है। बता दें कि यह पहला ऐसा मौका है जबकि मेरठ के हाथ मायूसी हाथ लगी है। इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ जब मेरठ के छात्रों ने जिले की सर्वोच्च सूची में बाजी न मारी हो।