bell-icon-header
मेरठ

IPS के बेटे ने कैट परीक्षा 2022 में किया टॉप, मिले 99.99 परसेंटाइल

IPS ज्योति नारायण के बेटे देव प्रिय ने कैट परीक्षा 2022 में 99.99 परसेंटाइल प्राप्त की है। देव प्रिय मेरठ सेेंट मेरीज एकेडमी के छात्र रहे हैं। यूपी में देव प्रिय सहित दो छात्रों केे इतने परसेंटाइल आए हैं।

मेरठDec 22, 2022 / 02:48 pm

Kamta Tripathi

यूपी कैडर के आईपीएस ज्योति नारायण के साथ कैट टॉपर बेटा देव प्रिय

उत्तर प्रदेश कैडर के आईपीएस ज्योति नारायण सिंह के बेटे देव प्रिय ने कैट परीक्षा में यूपी में सर्वाधिक नंबर प्राप्त किए हैं। सेंट मेरीज एकेडमी के छात्र रहे देव प्रिय ने कैट परीक्षा 2022 में 99.99 परसेंटाइल पाई है। 99.99 परसेंटाइल पाने वालों में यूपी के सिर्फ दो छात्र हैं।

देव प्रिय इस समय आईआईटी दिल्ली से बीटेक कर रहे हैं। इस साल उनका अंतिम समेस्टर है। देव प्रिय ने पहले ही प्रयास में कैट परीक्षा उर्तीण की है। देव प्रिय की शिक्षा सेंट मेरीज मेरठ के अलावा सेंट फ्रांसिस लखनऊ और डीपीएस दिल्ली में हुई है। देव प्रिय के पिता ज्योति नारायण सिंह इस समय एडीजी के पद पर हैं। उनके परिवार में मां कंचन नारायण और छोटे भाई भव्य प्रिय हैं।
यह भी पढ़ें

सर्दी जुखाम पीड़ित को बिना Covid-19 जांच नहीं मिलेगी दवा, नए वैरिएंट से निपटने की तैयारी पूरी


कैट परीक्षा में इस साल 11 स्टूडेंट्स को 100 परसेंटाइल मिले हैं। कैट रिजल्ट 2022 की 99 से ऊपर की परसेंटाइल लिस्ट में कोई छात्रा शामिल नहीं है। जारी हुई लिस्ट में दिल्ली, महाराष्ट्र, तेलंगाना के दो-दो छात्र शामिल हैं। जबकि एक-एक छात्र गुजरात, हरियाणा, केरल, एमपी और यूपी से है। 22 अभ्यर्थियों के 99.99 परसेंटाइल हैं। इनमें 21 लड़के और 1 लड़की है। उत्तर प्रदेश से दो हैं।

Hindi News / Meerut / IPS के बेटे ने कैट परीक्षा 2022 में किया टॉप, मिले 99.99 परसेंटाइल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.