यह भी पढ़ेंः
छेड़खानी के मुकदमे में योगी की पुलिस ने जबरन कराया समझौता तो छात्र ने अपना ली यह ‘लक्ष्मण रेखा’ पुलिस ने छापा मारा तो गोवंश मिला स्थानीय लोग पुलिस को लगातार सूचना दे रहे थे कि डेयरी पर दूध के बजाय गोमांस बेचा जाता है, लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही थी। सुबह किसी ने एसपी सिटी रणविजय सिंह को फोन कर इसकी जानकारी दी। एसपी सिटी तुरंत एक्शन में आए और थाना पुलिस को छापा मारने के निर्देश दिए। जिस पर थाना पुलिस ने लाव-लश्कर के साथ ढलाई वाली गली रशीद नगर में यूनुस की डेयरी पर छापा मारा। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी फरार हो चुके थे। आरोपी अपने साथ गाड़ी में भरकर गोमांस भी ले गए। पुलिस को मौके से एक कटी हुई गाय और कुछ गोमांस के अवशेष बरामद हुए।
यह भी पढ़ेंः
‘औवेसी’ इस बड़ी तमंचा फैक्ट्री में चुनाव से पहले तैयार कर रहा था असलाह, दिल्ली आैर मेरठ पुलिस ने जब मारा छापा तो देखकर पकड़ लिया माथा दूध बेचने के नाम पर कटान पुलिस के अनुसार सितारा मस्जिद रशीद नगर निवासी यूनुस डेयरी पर दूध बेचने के नाम पर गोमांस का व्यापार करता है। वह दूध निकालने के लिए गाय खरीदता है, लेकिन डेयरी में ले जाते ही वह गाय का कटान करवा देता है। इसमें इसके पुत्र तोती, फहीम, नईम भूमिका निभाते हैं। डेयरी में युनूस का पुत्र तोता ही कटान का काम करता है। थाना पुलिस की मिलीभगत के कारण मामले में लीपापोती करने का प्रयास शुरू हो गया है। एसपी सिटी का कहना है कि आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है। जल्द उन्हें दबोच लिया जाएगा।