यह भी पढ़ेंः बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों के लिए शुरू की यह सुविधा यह भी पढ़ेंः 100 करोड़ के कर्जदार की सम्पत्ति की नीलामी इतने में हुर्इ कि किसी का भी कर्जा नहीं उतर सकता! गोल्डन टेंपल मेल में हुआ बिटिया का जन्म मामला गोल्डन टेंपल मेल का है। जिसमें मेरठ के लावड़ निवासी मोहम्मद नौशाद अपनी पत्नी आसिफा के साथ सफर कर रहा था। वह सोमवार की देर रात जालंधर से चला था। पति के साथ यात्रा कर रही आसिफा को प्रसव पीड़ा हुई तो उसने रेलवे में टिकट कलेक्टर से संपर्क किया। जिस पर टीसी ने आग के स्टेशन पर चिकित्सक उपलब्ध होने की बात कही। प्रसव पीड़ा तेज होने के कारण ट्रेन में आसिफा के साथ सफर कर रही अन्य महिलाओं ने उसे संभाला और अपने साथ लेकर एक केबिन में गई और वहां पर केबिन खाली कराकर उसे लिटा दिया। प्रसव पीड़ा तेज होने के पर आसिफा को वहीं पर डिलीवरी कराई गई।
यह भी पढ़ेंः मैं माेनू जाट, सेठ मुझे 20 पेटी की जरूरत आन पड़ी है, पुलिस को मत बताना, नहीं तो… यह भी पढ़ेंः इस शहर में रैपिड रेल की फिर बाधा पार, 90 किलोमीटर का सफर कराएगी 62 मिनट में! डिलीवरी में समय बाकी था नौशाद का कहना था कि उसको चिकित्सक ने बताया था कि अभी डिलीवरी में कुछ दिन और हैं। इसलिए वह अपनी पत्नी को गांव लेकर आ रहा था, लेकिन डिलीवरी समय से पहले हो गई। मां-बेटी दोनों स्वस्थ हैं। नौशाद अपनी बच्ची और पत्नी के साथ मेरठ कैंट रेलवे स्टेशन पर उतर गया। स्टेशन अधीक्षक आरपी शर्मा ने बताया कि ट्रेन में जन्मी बच्ची के बारे में उनको जानकारी मिली है। वे डीआरएम को लिखेंगे कि बच्ची को रेलवे की तरफ से कोई उपहार दिया जाए। स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि अगर उनकी बात मान ली गई तो नवजात को ट्रेन में पूरी जिंदगी फ्री चलने का अधिकार प्राप्त होगा।