किस मामले में आरोपी था सोनू मटका?
गैंगस्टर सोनू मटका पर डबल मर्डर का आरोप था। उस पर आरोप था कि उसने दिवाली के दिन (31 अक्टूबर) को दिल्ली के शाहदरा इलाके में कारोबारी परिवार के चाचा-भतीजे की हत्या दी है। इस घटना के बाद से ही दिल्ली पुलिस को उसकी तलाश थी। कल यानी 13 दिसंबर को उसकी लोकेशन मेरठ में मिली, जिसके बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने एसटीएफ के साथ मिलकर ऑपरेशन को पूरा किया।50 हजार का इनामी था सोनू मटका
एनकाउंटर के बाद STF को सोनू मटका के पास से एक पिस्टल 30 बोर, एक पिस्टल 32 बोर, 10 जिंदा कारतूस, बाइक बरामद हुई। आपको बता दें कि सोनू हाशिम बाबा गैंग का शूटर था। पुलिस ने उस पर 50,000 रुपए का इनाम रखा था। साथ ही, सोनू पर करीब 12 हत्या और डकैती के मुकदमे दिल्ली और यूपी में दर्ज थे। यह भी पढ़ें