मेरठ

छेड़छाड़ से परेशान छात्रा ने 10 वीं बोर्ड की परीक्षा छोडी, परिजनों का गांव से पलायन

मेरठ में छेड़छाड़ से परेशान एक छात्रा ने 10 वीं की बोर्ड परीक्षा छोड़ दी है। छात्रा के परिजनों ने एसएसपी से शिकायत की है।

मेरठFeb 22, 2023 / 12:00 pm

Kamta Tripathi

एसएसपी ने जांच एसपी देहात को सौंपी।

जानी थाना क्षेत्र के एक गांव में मनचले के डर से छात्रा के परिजनों ने पलायन कर लिया है। छात्रा ने भी मनचले के डर से कक्षा दस की परीक्षा छोड़ दी है। एसएसपी के यहां आई छात्रा ने छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए एसएसपी को शिकायती पत्र दिया।
यह भी पढ़ें
Photo Gallery: मेरठ की बहू बनी अंतराष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी दिव्या काकरान

छात्रा ने आरोप लगाया कि मनचला उसे परेशान कर रहा है। मनचले के कारण वह दसवीं के पेपर भी नहीं देने गई। मनचले से डर कर परिवार ने गांव से पलायन कर लिया है। जानी पुलिस कोई सुनवाई नहीं कर रही है।
तीन महीने से परेशान करने का आरोप
गांव से छात्रा का पूरा परिवार पलायन कर गया है। परिवार के लोग एसएसपी ऑफिस पहुंचे। छात्रा के पिता ने एसएसपी को एक शिकायती पत्र दिया।

आरोप लगाया कि उसकी बेटी दसवीं कक्षा की छात्रा है और उसकी परीक्षा चल रही हैं लेकिन, गांव का एक मनचला उसे पिछले तीन महीने से परेशान कर रहा है। जिसके डर से वह दसवीं के बोर्ड के पेपर देने नहीं गई।
यह भी पढ़ें
Bigg Boss 16: ‘सलमान खान ने दिया मेरा पूरा साथ, जीवन भर उनकी अहसानमंद’- अर्चना

बताया गया कि छात्रा के पेपर छूट गए। वहीं मनचले के डर से परिवार ने अपने गांव से भी पलायन कर लिया है। पुलिस मनचले के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। एसएसपी ने मामले की जांच एसपी देहात को सौंप दी है।

Hindi News / Meerut / छेड़छाड़ से परेशान छात्रा ने 10 वीं बोर्ड की परीक्षा छोडी, परिजनों का गांव से पलायन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.