मेरठ

मेरठ में भीषण सड़क हादसे में दरोगा की मौत, तीन लोग गंभीर रूप से घायल

Highlights

मेरठ के खरखौदा में वाहनों में आमने-सामने की टक्कर
बड़ौत के दरोगा आनंद प्रकाश अमरोहा में थे तैनात
कार- महिंद्रा पिकअप के आगे के हिस्से क्षतिग्रस्त

 

मेरठJan 19, 2020 / 02:11 pm

sanjay sharma

मेरठ। रविवार को हापुड़ रोड पर खरखौदा क्षेत्र में कार और महिंद्रा पिकअप के बीच जबरदस्त टक्कर में दरोगा की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।टक्कर इतनी जोरदार थी कि आसपास के लोग आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। मृतक दरोगा की तैनाती अमारोहा हसनपुर कोतवाली में थी।
यह भी पढ़ेंः VIDEO: दरोगा की दबंगई से परेशान खुद को आग लगाने वाले टेंपो चालक की मौत, अगले महीने थी शादी

पुलिस के अनुसार कस्बा खरखौदा में डीएवी डिग्री कालेज के सामने महिंद्रा पिकअप और कार में जोरदार टक्कर हुई। कार में सवार बड़ौत के सिरसली गांव के दरोगा आनंद प्रकाश (47) अमरोहा की हसनपुर कोतवाली में तैनात थे। दुर्घटना में दरोगा की मौत होने की सूचना पुलिस ने घर के लोगों को दी तो परिवार में कोहराम मच गया।
यह भी पढ़ेंः Alert: आतंकी इनपुट मिलने के बाद गणतंत्र दिवस पर वेस्ट यूपी में रहेगा अलर्ट, धार्मिक स्थलों की कड़ी सुरक्षा

पुलिस के अनुसार दोनों वाहनों में हुई टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाडिय़ों के आगे के हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। सभी घायलों को कार से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। मृतक दरोगा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Hindi News / Meerut / मेरठ में भीषण सड़क हादसे में दरोगा की मौत, तीन लोग गंभीर रूप से घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.