यह भी पढ़ेंः Mob Lynching:नाइट ड्यूटी करके लौट रहे शुगर मिल के कर्मचारी को भीड़ ने चोर समझ पीट-पीटकर मार डाला दवा बेच रहे युवक की पिटाई की हरियाणा के भिवानी निवासी आजाद और उसके पिता राजेश देशी जड़ी-बूटी बेचने का काम करते हैं। वह गढ़मुक्तेश्वर में परिवार के साथ रहते हैं। रविवार को दोनों दवा बेचने के लिए किठौर के शाहजहांपुर में अलग दिशाओं में निकल गए। आजाद गांव में दवा बेच रहा था कि 15-20 युवक चोर-चोर का शोर मचाते हुए उसके पीछे दौड़े और पकड़कर जबरदस्त पिटाई कर दी। इसमें कुछ और लोग भी शामिल हो गए। पिटाई के बाद कुछ लोगों ने आजाद को भीड़ से छुड़ाया और एक दुकान में घुसकर शटर गिराकर उसकी जान बचायी।
यह भी पढ़ेंः परमधाम न्यास के महाराज पर दो महिलाओं ने लगाया दुष्कर्म का आरोप, मुकदमा दर्ज पिता और पुलिस मौके पर पहुंचे सूचना मिलने पर किठौर पुलिस वहां पहुंची और शोर सुनकर आजाद के पिता राजेश भी वहां पहुंच गए। पुलिस ने पिता-पुत्र के आधार कार्ड व कागजातों की जांच की। इसके बाद पुलिस ने घायल आजाद को मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया। इंस्पेक्टर किठौर रोजंत त्यागी ने बताया कि पीड़ित पक्ष की ओर से 40-50 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
यह भी पढ़ेंः तेज बारिश से मिली राहत, मौसम वैज्ञानिकों ने फिर किया अलर्ट घटना की वीडियो हुई वायरल इस घटना की वीडियो वायरल होने के बाद अफरातफरी मची हुई है। इस वीडियों में युवकों के साथ कुछ बच्चे भी युवक आजाद के साथ मारपीट कर रहे हैं। शाहजहांपुर चेयरपर्सन के पति तबारकउल्ला और उनके साथ लोग शोर सुनकर जब मौके पर पहुंचे तो उन्होंने आजाद को भीड़ से बचाया। अगर वह मौके पर नहीं पहुंचते तो मवाना के रणवीर जैसी घटना हो सकती थी। पुलिस ने आजाद को अस्पताल में भर्ती कराया है, उसे काफी चोटें आयी हैं।