यह भी पढ़ेंः उपचुनाव Result: मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के बाद हुकुम सिंह के गढ़ में गठबंधन की सेंध ने बदली जमीन यह भी पढ़ेंः उपचुनाव Result: इन्हें जिसकी तलाश थी, वह मुकाम कैराना में हासिल कर लिया बोर्ड की परीक्षाआें के साथ तैयारी की आस्था ने बताया कि वह बोर्ड परीक्षा के साथ ही ‘क्लैट’ की तैयारी भी कर रही थी। ‘क्लैट’ की तैयारी वह शनिवार और रविवार को करती थी जबकि सप्ताह के अन्य दिन बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुटी रहती थी। आस्था का मानना है कि अगर जीवन में सफलता चाहिए तो इसके लिए आपको टाइम मैनेजमेंट के साथ ही अनुशासित होकर पढ़ार्इ करनी होगी। आस्था के पिता प्रदीप कुमार भट्ट का कहना है कि वह बेटी की इस सफलता से बहुत खुश हैं। आस्था की मां विभा का कहना है कि अगर बच्चे अनुशासित होकर अपने करियर की तैयारी करें तो उनके लिए कुछ भी मुश्किल नहीं है। आस्था ने बताया कि उसको आटोबायोग्राफी पढ़ना बहुत पसंद है। आस्था ने बताया कि वह स्कूल में होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में भी भाग लेती रहती है। कक्षा नौ में ही उन्होंने बोर्नवीटा क्विज प्रतियोगिता जीत ली थी।