scriptउपचुनाव Result: जीत के जश्न में सपाइयों ने पुलिस आैर पीएसी के जवानों से कहा- आपके दिन बहुरने वाले हैं | celebration of victory sp workers also move Laddu police and PAC jawan | Patrika News
मेरठ

उपचुनाव Result: जीत के जश्न में सपाइयों ने पुलिस आैर पीएसी के जवानों से कहा- आपके दिन बहुरने वाले हैं

कैराना आैर नूरपुर के गठबंधन की जीत पर सपाइयाें ने बांटी मिठाइयां
 

मेरठMay 31, 2018 / 05:07 pm

sanjay sharma

meerut

उपचुनाव Result: जीत के जश्न में सपाइयों ने पुलिस आैर पीएसी के जवानों से कहा- आपके दिन बहुरने वाले हैं

मेरठ। गठबंधन प्रत्याशी को नूरपुर और कैराना में मिली जीत से उत्साहित समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांटकर खुशी मनाई। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता कमिश्नरी पार्क के पास एकत्र हुए और उन्होंने आते-जाते हुए राहगीरों को मिठाई खिलाकर गठबंधन की जीत का इजहार किया। प्रदेश में बिजनौर की नूरपुर विधानसभा और कैराना लोकसभा उपचुनाव के नतीजे में मिली जीत पर सपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय पर मिठाई बांटकर जश्न मनाया। नूरपुर से गठबंधन प्रत्याशी नर्इमुलहसन ने भाजपा उम्मीदवार अवनी सिंह को हराया।
यह भी पढ़ेंः अगले लोक सभा चुनाव के लिए यहां हो रहा था असलाह तैयार, राइफल बनाकर सात हजार में बेचते थे

यह भी पढ़ेंः हड़ताली बैंककर्मियों ने मोदी के नोटबंदी के फैसले को कहा- घटिया प्लानिंग, लोग इसलिए हुए थे परेशान

भाजपा के खिलाफ राजनीतिक माहौल

गोरखपुर और फूलपुर के बाद कैराना और नूरपुर उपचुनाव में विपक्षी गठबंधन की जीत ने भाजपा के खिलाफ राजनैतिक माहौल खड़ा कर दिया है। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर भी सपा के पूर्व विधायक और मंत्री रहे शाहिद मंजूर ने कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाई। कमिश्नरी चौराहे पर समाजवादी पार्टी के नेता बाबर खरदौनी ने रालोद कार्यकर्ताओं के साथ गठबंधन की जीत का जश्न मनाया। उन्होंने कहा कि ये जीत गरीब जनता की जीत है। इस जीत से साफ हो गया है कि भाजपा सरकार से लोग परेशान हैं। लोगों को भाजपा सरकार रास नहीं आ रही है। भाजपा सरकार में महंगाई और लोगों की परेशानियां ही बढ़ी है। उन्होंने कहा कि जुमलेबाजों की सरकार के दिन गए अब गठबंधन की राजनीति चलेगी। पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर ने कहा कि कैराना में भाजपा ने पूरे सरकारी तंत्र का दुरुपयोग किया। कैराना में पूरी सरकार ने कैंप किया हुआ था। खुद प्रदेश के मंत्री योगी आदित्यनाथ कैराना चुनाव में भाजपा के पक्ष में जान फूंककर गए थे, लेकिन जनता के सामने किसी की नहीं चली। अब भाजपा के दिन लद गए। इसके अलावा महानगर में भी कई अन्य जगहाें पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर जश्न मनाया। बच्चापार्क, सोतीगंज चौराहा, खूनी पुल आदि जगहों पर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने मिठाइयां बांटी।
यह भी पढ़ेंः थाने में इनकी शादी कराकर पुलिस ने पेश की एेसी मिसाल, बरसों रखेंगे लोग याद

यह भी पढ़ेंः सूचना मिली थी मकान में गाय बंद होने की, यहां की तलाशी ली गर्इ तो दंग रह गए सभी

जब पुलिसकर्मियों को भी खिलाई मिठाई

जीत से उत्साहित समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सभी को लड्डू खिला रहे थे। सपा कार्यकर्ताओं ने पुलिसकर्मियों आैर पीएसी के जवानों को भी लड्डू खिलाते हुए जुमला छोड़ा कि अब आपके दिन भी बहुरने वाले हैं।

Hindi News / Meerut / उपचुनाव Result: जीत के जश्न में सपाइयों ने पुलिस आैर पीएसी के जवानों से कहा- आपके दिन बहुरने वाले हैं

ट्रेंडिंग वीडियो