उन्होंने सभी प्रशासनिक अधिकारीगण को यह भी निर्देशित किया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु सभी अधिकारीगण को अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करना चाहिये तथा समाज के छोटे-छोटे विवादो को आपसी सुलह समझौते के आधार पर समाप्त कराना है ताकि समाज से आपसी द्वेष की भावना को समाप्त किया जा सकें। राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु सभी अधिकारीगण की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा चलाये जा रहे अभियान न्याय चला निर्धन के द्वार को सफल बनाना हम सभी की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है।
यह भी पढ़े : Chaudhary Charan Singh Jail : अपनी कला से जेल की दीवारों में रंग भर रहा आजीवन सजायाफ्ता बंदी बैठक में स्टाॅम्प, बांट माप, खाद एवं रसद, परिवहन, पेंशन, पोस्ट आफिस, चकबंदी, बैंक, विद्युत, टेलीफोन, कृषि, यातायात आदि विभागो से संबंधित लंबित वादो के निस्तारण के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। राष्ट्र्ीय लोक अदालत मे अधिक से अधिक संख्या मे वादो को निस्तारित किये जाने हेतु माननीय जनपद न्यायाधीश मेरठ व जिलाधिकारी मेरठ द्वारा निर्देशित किया गया।
यह भी पढ़े : Seva Bhoj Yojana : इस योजना के तहत खरीदेंं गए सामान पर लगी GST सरकार करेगी वापस बैठक में पंकज वर्मा अपर जिलाधिकारी (वि0रा0), आलोक सिहं, जिला आबकारी अधिकारी, राघवेन्द्र कुमार सिहं, जिला पूर्ति अधिकारी, घनश्याम सिहं, सहायक श्रमायुक्त, संगीता, अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम व अमित कुमार गुप्ता, उपजिलाधिकारी मवाना, देवेन्द्र कुमार, उप निबन्धक सदर सुभाष सिहं, एसडीओ वन विभाग, सुधीर कुमार पीटीओ सम्भागीय परिवहन विभाग आदि उपस्थित रहे।