scriptमेरठ डीएम ऑफिस में ट्रैक्टर लेकर घुसे किसानों ने अधिकारियों को जमीन पर बैठाया, महापंचायत की चेतावनी | Bharatiya Kisan Union workers protest in DM office Meerut | Patrika News
मेरठ

मेरठ डीएम ऑफिस में ट्रैक्टर लेकर घुसे किसानों ने अधिकारियों को जमीन पर बैठाया, महापंचायत की चेतावनी

भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में आज किसान ट्रैक्टर लेकर मेरठ डीएम ऑफिस में घुस गए। इस दौरान किसानों ने जमकर नारेबाजी की।

मेरठFeb 21, 2023 / 07:36 pm

Kamta Tripathi

मेरठ डीएम ऑफिस में ट्रैक्टर लेकर घुसे किसानों ने दी महापंचायत की चेतावनी

डीएम ऑफिस में धरना स्थल पर बैठे किसानों से अधिकारी बातचीत करते हुए।

आज मंगलवार को भाकियू के नेतृत्व में किसानों ने डीएम ऑफिस में धरना प्रदर्शन किया। किसानों ने मांग पूरी न होने पर महापंचायत की चेतावनी दी है।

भाकियू कार्यकर्ताओं ने इस दौरान अधिकारियों को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। धरने पर बैठे किसानों ने कहा कि इस समय किसान बकाया गन्ना भुगतान, गन्ने के उचित दाम नहीं मिलने से परेशान है।
यह भी पढ़ें

कानपुर की घटना के विरोध में ब्राह्मण समाज का पैदल मार्च, डीएम ऑफिस का घेराव

इसके अलावा ट्यूबवेल पर मीटर लगाने के लिए पुलिस द्वारा धमकाया जाने और आवारा पशुओं द्वारा फसल नष्ट किए जाने से काफी परेशान है।

मेरठ डीएम ऑफिस में ट्रैक्टर लेकर घुसे किसानों ने दी महापंचायत की चेतावनी
पुलिस से हुई नोकझोंक
डीएम ऑफिस में ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ घुसने को लेकर किसान और पुलिस के बीच नोकझोंक हुई। इतना ही नहीं धरना स्थल पर हुक्का जलाने को लेकर पुलिस ने नाराजगी जताई। इस दौरान किसानों ने नारेबाजी की।

मेरठ डीएम ऑफिस में ट्रैक्टर लेकर घुसे किसानों ने दी महापंचायत की चेतावनी
किसानों के उत्पीड़न का आरोप
भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष अनुराग चौधरी ने कहा कि प्रदेश में किसानों का उत्पीड़न हो रहा है। न तो किसानों को उनके गन्ने का भाव दिया जा रहा है और न ही पुराने गन्ने के बकाए का भुगतान हो रहा है।
यह भी पढ़ें

दारुल उलूम के छात्रों को रखनी होगी दाढ़ी, कटवाने पर मिलेगी सख्त सजा



उन्होंने कहा कि आवारा गोवंश ने किसानों की फसल नष्ट कर दी हैं। किसान भुखमरी के कगार पर आ गया है। उन्होंने आरोप लगाए कि प्रशासन किसानों की ट्यूबेल पर मीटर लगाने के लिए पुलिस का इस्तेमाल कर रहा है।
मेरठ डीएम ऑफिस में ट्रैक्टर लेकर घुसे किसानों ने दी महापंचायत की चेतावनी
फर्जी मुकदमे लगाने की धमकी
भाकियू कार्यकर्ताओं ने कहा कि पुलिस किसानों को फर्जी मुकदमे लगाने की धमकी देकर डरा धमका रही है। उन्होंने कहा कि हम किसी सरकार के खिलाफ नहीं हैं लेकिन किसान अपने हक की लड़ाई जरूर लड़ेगा।

मेरठ डीएम ऑफिस में ट्रैक्टर लेकर घुसे किसानों ने दी महापंचायत की चेतावनी
कमिश्नरी पर महापंचायत की चेतावनी
उन्होंने यह भी कहा कि अगर आज जिला प्रशासन ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो कमिश्नरी पर किसानों की महापंचायत होगी। जिसमें भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी पहुंचेंगे।
मेरठ डीएम ऑफिस में ट्रैक्टर लेकर घुसे किसानों ने दी महापंचायत की चेतावनी
भाजपा सरकार के लिए किसान की कोई अहमियत नही
भाजपा सरकार के लिए किसान कोई अहमियत नहीं रखते हैं। यही कारण है कि सरकार गन्ने का मूल्य घोषित नहीं कर रही है।

यह भी पढ़ें :

गन्ना मिल बंद होने की स्थिति में है लेकिन अभी तक भी किसानों के हित में कोई कार्य नहीं किया गया है। धरना प्रदर्शन करने वालों में काफी किसान मौजूद रहे।
मेरठ डीएम ऑफिस में ट्रैक्टर लेकर घुसे किसानों ने दी महापंचायत की चेतावनी

Hindi News / Meerut / मेरठ डीएम ऑफिस में ट्रैक्टर लेकर घुसे किसानों ने अधिकारियों को जमीन पर बैठाया, महापंचायत की चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो