यह भी पढ़ेंः कांग्रेसी नेत्री की बेटी को दामाद ने शादी के 9 साल बाद दे दिया तलाक, पुलिस ने भी नहीं सुनी शिकायत कोर्ट मैरिज के बाद बयान दर्ज होने थे थाना ब्रह्मपुरी के मोहल्ला गौरीपुरा निवासी युवती का पड़ोस के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बीती 29 जुलाई को प्रेमी युगल घर से फरार हो गए थे। परिजनों ने युवती के प्रेमी के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज करा दिया। फरारी के बाद दोनों कोर्ट मैरिज कर हाईकोर्ट में पेश हो गए। हाईकोर्ट ने ब्रह्मपुरी पुलिस को युवती के बयान दर्ज कराने के आदेश दिए।
यह भी पढ़ेंः Mob Lynching: बच्चा चोरी का शोर मचाने के बाद भीड़ ने युवक को जमकर पीटा, हालत गंभीर दुपट्टे से गला दबाने का प्रयास युवती और युवक थाने पहुंच गए। थाने का दारोगा शैलेंद्र कुमार एक महिला कांस्टेबल को साथ लेकर युवती के बयान दर्ज कराने कचहरी पहुंचे। पीछा करते हुए युवक और युवती के परिजन भी पहुंच गए। परिवार के लोगों ने युवती को पुलिस कस्टडी जान से मारने का प्रयास किया। युवकों ने दुपट्टे से युवती गला दबाकर हत्या करने की कोशिश किया।
दरोगा ने तान दी पिस्टल दरोगा युवती को बचाने के लिए बीच में आया तो उससे भी जमकर मारपीट की गई। दारोगा ने पिस्टल निकालकर तान दिया। इसी बीच अधिवक्ताओं की भीड़ भी मौके पर आ गई। अपने आप को घिरा देख युवक भाग खड़े हुए, लेकिन पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर लिया। युवती को बचाकर महिला कांस्टेबल कोर्ट के अंदर ले गई। यहां उसके बयान दर्ज कराए गए। इस बारे में एसपी सिटी डा. एएन सिंह ने बताया कि दो युवकों को मारपीट के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। उनको जेल भेजा जा रहा है।