यह भी पढ़ेंः सएसपी कार्यालय पर कार्रवार्इ की मांग करते-करते बेहोश हो गर्इ गुलनाज! सिपाही पर लगाए ये भी आरोप कोठा संचालिकाओं ने आरोप लगाया कि सिपाही एक महिला से छेड़छाड़ करता है। एक बार पीड़िता ने टोल प्लाजा में पुलिस को सूचित किया था। दौराला पुलिस ने आकर पीड़िता को बचाया था। आरोप लगाया कि सिपाही अधिकांश सादा कपड़ों में रहता है तथा पिस्टल दिखाकर खुद ही महिलाओं की तलाशी के नाम पर छेड़छाड़ करता है। कोठा संचालिकाओं ने सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वहीं, सिपाही का कहना है कि उस पर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं। एएचटीयू में ही तैनात एक एचसीपी और उसके दलाल ने साजिश के तहत झूठे आरोप लगवाए हैं।
यह भी पढ़ेंः यहां इसलिए आ गए हजारों मरीज, सरकारी अस्पताल तो हांफते ही रह गए, वजह जानिए पहले भी लगते रहे हैं आरोप कबाडी बाजार में रहने वाली वर्करों के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा छेडछाड के आरोप नई बात नहीं है। ब्रहमपुरी के एक सिपाही पर भी इससे पूर्व छेड़छाड़ के आरोप लग चुके हैं। इस पूरे प्रकरण के बारे में सीओ कोतवाली से बात की गई तो उनका कहना था मामले की जांच की जाएगी।