मेरठ

स्नातक कृषि के छात्र अब पढेंगे नया कोर्स ‘फंडामेंटल्स ऑफ बायोटेक्नोलॉजी’

कृषि स्नातक विषय की पाठय समिति की बैठक में हुआ निर्णय, सीसीएसयू के कृषि कॉलेजों के प्राचार्य हुए शामिल कई और कोर्सों के बदले विषय कोड

मेरठJun 04, 2021 / 06:38 pm

shivmani tyagi

स्नातक

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ (meerut news ) कृषि स्नातक के कृषि वनस्पति विज्ञान और पादप रोग विज्ञान विषय में एक नया विषय जोड़ा गया है। इसक कोर्स का कोड एजी 405 राज्य सरकार की ओर से स्वीकृतक सिलेबस में नहीं था । अब इसे ‘फंडामेंटल्स ऑफ बायोटेक्नोलॉजी’ विषय के रूप में शामिल किया गया है।
यह भी पढ़ें

यूपी के सभी जिला अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं शुरू, 75 जिलों में सीरो सर्वे भी आरंभ

स्नातक कृषि के छात्र अब इस नए काेर्स काे पढ़ेंगे। आईपीआर विषय कोड संख्या एजी 509 जो की सांख्यिकी विषय में गलत स्थान में था। उसको वहां से हटाकर एक पूर्ण विषय के रूप में कृषि वनस्पति विज्ञान का एक विषय की सूची में जोड़ दिया गया है। बाकी करीब 10 प्रतिशत तक लोकल आवश्यक्ता के अनुसार कुछ बदलाव कुछ विषयों में किए गए हैं। अब इस नए कोई काे पढ़ाया जाएगा इस नए काेर्स में नए शोध शामिल किए गए हैं।
यह भी पढ़ें

मिशन 2022 : पार्टियों को आयी वफादारों की याद, रेवड़ियां बांटने की कवायद शुरू

यह भी पढ़ें

Weather Forecast : मौसम विभाग ने आंधी के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी, इन 25 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

यह भी पढ़ें

हिस्ट्रीशीटर नौबस्ता से और भाजपा नेता दो साथियों के साथ नोएडा से गिरफ्तार

Hindi News / Meerut / स्नातक कृषि के छात्र अब पढेंगे नया कोर्स ‘फंडामेंटल्स ऑफ बायोटेक्नोलॉजी’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.