scriptबड़ी खबरः पीएम मोदी के खिलाफ नारेबाजी करने पर शासन की आेर से इस अफसर को मिली यह सजा | against PM Modi slogan up government suspened bank officer | Patrika News
मेरठ

बड़ी खबरः पीएम मोदी के खिलाफ नारेबाजी करने पर शासन की आेर से इस अफसर को मिली यह सजा

ट्रेड यूनियन के आंदोलन के दौरान बैठक कराने आैर नारेबाजी करने पर दी गर्इ सजा
 

मेरठJan 26, 2019 / 10:10 am

sanjay sharma

meerut

बड़ी खबरः पीएम मोदी के खिलाफ नारेबाजी करने पर शासन की आेर से इस अफसर को मिली यह सजा

मेरठ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी करना मेरठ के एक अफसर को महंगा पड़ गया। शासन ने इस मामले की पूरी जानकारी लेने के बाद कार्रवार्इ करने के आदेश दिए। पूरा मामला नौ जनवरी को ट्रेड यूनियन आंदोलन के दौरान वेस्टर्न कचहरी रोड स्थित जिला सहकारी बैंक मुख्यालय परिसर में बैठक कराने आैर उस बैठक में माइक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आैर वित्त मंत्री अरुण जेटली का नाम लेकर नारेबाजी करने को लेकर है। बैंक के चेयरमैन की संस्तुति पर सचिव ने वरिष्ठ बैंक शाखा प्रबंधक को निलंबित करते हुए कारण बताआे नोटिस जारी किया है।
यह भी पढ़ेंः मोदी ने इनके लिए कहा- एक दिन यह बनेगी मेरी तरह प्रधानमंत्री

यह भी पढ़ेंः Patrika Exclusive: जिस उम्र में उंगली पकड़कर चलना सीखते हैं बच्चे, साढ़े चार साल की र्इहा ने पकड़ ली थी खुरपी, देखें वीडियो

नौ जनवरी को हुर्इ थी बैठक

नौ जनवरी को ट्रेड यूनियन आंदोलन के दौरान वेस्टर्न कचहरी रोड स्थित जिला सहकारी बैंक मुख्यालय के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक महिपाल सिंह ने बैंक परिसर में बैठक का आयोजन कराया था। इस बैठक को लेकर अनुमति नहीं ली गर्इ थी। आरोप है कि इस बैठक के दौरान महिपाल सिंह ने माइक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आैर वित्त मंत्री अरुण जेटली का नाम लेकर अमर्यादित भाषा में जमकर नारेबाजी की थी। इसी दौरान किसी ने महिपाल का वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया था। सूत्रों की मानें तो इस मामले की जानकारी बैंक प्रबंधन को उसी दिन मिल गर्इ थी, लेकिन पूरे मामले को वह दबाए रहा, लेकिन जब मामला शासन तक पहुंचा तो वहां से वायरल वीडियो के आधार पर जांच कराते हुए कार्रवार्इ के निर्देश जारी हुए। शासन से निर्देश मिलने के बाद बैंक के चेयरमैन मनिन्दर पाल सिंह ने इस मामले में कार्रवार्इ की संस्तुति की। बैंक के चेयरमैन मनिन्दर पाल सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में आने के बाद इस मामले की जांच करार्इ गर्इ। महिपाल सिंह वीडियो में स्पष्ट रूप से अर्मयादित नारेबाजी करते नजर आ रहे हैं, इसलिए उन पर कार्रवार्इ की संस्तुति की।

Hindi News / Meerut / बड़ी खबरः पीएम मोदी के खिलाफ नारेबाजी करने पर शासन की आेर से इस अफसर को मिली यह सजा

ट्रेंडिंग वीडियो