यह भी पढ़ेंः योगी सरकार को लगा बड़ा झटका, मायावती के करीबी इस पूर्व विधायक पर लगी रासुका हटी भाजपा को साजिश का जवाब मिला बसपा के पूर्व विधायक योगेश वर्मा की पत्नी व मेयर सुनीता वर्मा ने कहा कि हमें न्याय व्यवस्था पूरा भरोसा था। इन निर्णय से विपक्ष को मुंह की खानी पड़ी। यह हमारी आैर जनता की जीत है। बसपा के जिलाध्यक्ष सुभाष प्रधान ने कहा कि यह सच्चार्इ की जीत है। भाजपा की नाइंसाफी पर अदालत ने इंसाफ किया है। बसपा कार्यकर्ता इससे जोश में हैं आैर अगले चुनाव के लिए उनमें यह जोश दिखार्इ देगा। रालोद के प्रवक्ता सुनील रोहटा ने कहा कि भाजपा की साजिश को कोर्ट ने जवाब दे दिया है। भाजपा को इससे सबक लेना चाहिए।
यह भी देखेंः पत्रिका एक्सक्लूसिव : मायावती के खास और पूर्व DGP ब्रजलाल ने SC-ST Act पर दिया बड़ा बयान यह था मामला दो अप्रैल को एससी-एसटी एक्ट में सुप्रीम कोर्ट के संशोधन से नाराज दलित समोज के लोगों ने भारत बंद का आह्वान किया था। मेरठ में इस दौरान काफी उपद्रव हुआ था। जिला व पुलिस प्रशासन ने बसपा के पूर्व विधायक योगेश वर्मा को आरोपी बताते हुए 13 मुकदमे दर्ज कराए थे आैर जेल में डाल दिया था। डीएम अनिल ढींगरा ने योगेश पर रासुका लगाने की संस्तुति की थी, जिसे शासन ने स्वीकार करते हुए इस पर मुहर लगा दी थी। रासुका के खिलाफ योगेश वर्मा ने हार्इकोर्ट में अपील की थी। जिस पर हार्इकोर्ट ने योगेश पर लगार्इ गर्इ रासुका रद करने का आदेश दिया।