मेरठ

धर्म परिवर्तन के बाद शादी, बच्ची को लेकर दर-दर की ठोकरें खा रही

चार साल की बेटी को लेकर एसएसपी से लगार्इ गुहार

मेरठMay 06, 2018 / 10:11 pm

sanjay sharma

मेरठ। महिलाओं की सुरक्षा और उनको न्याय का दंभ भरने वाली भाजपा सरकार में एक महिला कई दिन से थाना पुलिस के चक्कर काट-काटकर परेशान हो गई है। उसके साथ उसकी चार साल की बच्ची भी है। दोपहर में न्याय के लिए तड़पती महिला और उसकी बेटी के लिए न तो खाने का ठिकाना है और न ही रहने का। जिस पति पर पांच साल पहले भरोसा कर धर्म परिवर्तन किया और उसके साथ जीवन भर जीने मरने की कसम खाकर अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिये थे। आज वही पति उसकी जान का दुश्मन बना हुआ है। पति ने घर से निकाल दिया, तो वह समाज भी उसे स्वीकार करने को तैयार नहीं, जिस समाज को छोड़कर वह पति के साथ रहने के लिए आई थी।
थकी हारी यह बेचारी कभी थाने जाकर अपने खिलाफ हुए उत्पीड़न के लिए न्याय मांगती है तो कभी पति की चौखट पर इस आस से जाती है कि कहीं उसके पति को उसके ऊपर दया आ जाए। जब कहीं से उसे न्याय नहीं मिला तो यह बेचारी एसएसपी के यहां अपनी चार साल की बेटी को लेकर पहुंच गई। उसने एसएसपी से मिलकर अपने पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
यह भी पढ़ेंः रेड लाइट एरिया सील करके चला अभियान, यह मिला यहां से

यह भी पढ़ेंः इस शहर में रैपिड रेल की फिर बाधा पार, 90 किलोमीटर का सफर कराएगी 62 मिनट में!

यह है पूरा मामला

एसएसपी कार्यालय पहुंची इस महिला ने बताया कि जिला बागपत के अंतर्गत चांदीनगर थाना के गांव पांची निवासी संदीप ने उसका धर्म परिवर्तन कराकर करीब पांच साल पूर्व उससे शादी कर ली थी। उसके बाद से वे दोनों पति और पत्नी मेरठ के नई बस्ती थाना टीपी नगर में रहने लगे। इस दौरान उनके एक लड़की पैदा हुई। आरोप है कि अब उसका पति संदीप उसको परेशान करता है और मारपीट करता है। उसने बताया कि संदीप कहता है कि वह उसे नहीं रखेगा। चाहे कहीं भी चली जाए। पीड़िता का कहना है कि वह अपना धर्म छोड़कर उसके साथ रह रही है। अब कहां जाए। दो दिन पूर्व उसका पति घर पर ताला लगाकर घर से चला गया। कहां गया यह भी नहीं बताया। तब से वह परेशान होकर घूम रही है। उसके साथ उसकी बेटी भी है।
यह भी पढ़ेंः मैं माेनू जाट, सेठ मुझे 20 पेटी की जरूरत आन पड़ी है, पुलिस को मत बताना, नहीं तो…

एसएसपी ने दिए जांच के आदेश

पीड़ित महिला की बात सुनकर कप्तान राजेश कुमार पांडेय ने थाना पुलिस को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ेंः 100 करोड़ के कर्जदार की सम्पत्ति की नीलामी इतने में हुर्इ कि किसी का भी कर्जा नहीं उतर सकता!

Hindi News / Meerut / धर्म परिवर्तन के बाद शादी, बच्ची को लेकर दर-दर की ठोकरें खा रही

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.