यह भी पढ़ेंः पहली बार अभियान में शामिल होगी यह वैक्सीन, बच्चों को मिलेगी राहत यह भी पढ़ेंः यूपी के इस शहर में ‘माॅर्निंग रेड’ पड़ी तो पकड़े गए इतने बिजली चोर, हुर्इ बड़ी कार्रवार्इ यह है मामला किला परीक्षितगढ़ थाने का हिस्ट्रीशीटर क्षेत्र के गांव ऐतमाद्पुर निवासी नवविवाहिता का अपहरण करीब डेढ़ महीने पहले उस समय कर लिया था जब वह अपने ससुराल जा रही थी। इस मामले में परिजनों ने शहजाद को नामजद किया था। मामले को लेकर क्षेत्र में पंचायत भी हुई थी। जिसमें थाना परिक्षितगढ़ के खिलाफ लोगों में आक्रोश था। मौके पर पहुंचे एसपी देहात से लोगों ने यहां तक कह दिया था क्षेत्र में शहजाद का जबरदस्त आतंक है। उसको पुलिस का संरक्षण प्राप्त है, लेकिन नवविवाहिता के अपहरण के करीब 45 दिन बाद भी आरोपी शहजाद पुलिस गिरफ्त से दूर है। पुलिस की छानबीन में खुलासा हुआ है कि उसे बसपा के दो पूर्व विधायकों का संरक्षण प्राप्त है। इनमें से एक विधायक की मेयर पत्नी सुनीता के साथ हिस्ट्रीशीटर की फोटो भी वायरल (देखें फोटो) हो रही है। पुलिस से बचने के लिए वह रोज नए नंबर और मोबाइल बदल रहा है। वह फोन पर बात नहीं कर रहा वह वाट्सअप मैसेज और वाट्सअप कालिंग कर रहा है।
यह भी पढ़ेंः योगी सरकार ने मायावती के इस खास सिपाही पर लिया बड़ा निर्णय यह भी पढ़ेंः इन दो भाजपा विधायकों ने कहा- कप्तान साहब, हमारी सरकार में भी है गुंडाराज भाजपा नेताओं की शिकायत पर संज्ञान लिया मामले की शिकायत मुख्यमंत्री और भाजपा के बड़े पदाधिकारियों से करने पर शासन सख्त हो गया है। पुलिस के आलाधिकारियों से सीधे कह दिया गया है कि शहजाद किसी भी कीमत में सलाखों के पीछे होना चाहिए। एडीजे प्रतिदिन पूरे प्रकरण की जानकारी लेकर शासन को अवगत करा रहे हैं।