मेरठ। किसानों के साथ अब आम आदमी पार्टी भी उनका हक दिलवाने के लिए प्रदेश में ताल ठोक रही है। इसके लिए आप किसानों के साथ मिलकर आंदोलन की रणनीति बना रही है। इसके लिए चेंबर ऑफ कॉमर्स में आम आदमी पार्टी के किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महेश त्यागी ने जिला अध्यक्ष ओपी संत व जिला महासचिव अभिषेक द्विवेदी के साथ प्रेसवार्ता किया। प्रेसवार्ता में महेश त्यागी ने कहा की पराली जलाने पर जेल में भेजे गए किसानों को तुरंत रिहा किया जाए। उन्होंने कहा कि किसान मजबूरी में पराली जला रहा है।
यह भी पढ़ें
बिजली चोरी करने वाले हो जाएं सावधान, आंख खुलने से पहले आपके घर पहुंच जाएगी टीम
प्रदेश सरकार को दिल्ली की तर्ज पर किसानों सुविधा उपलब्ध करानी चाहिए। लॉकडाउन के दौरान आए किसानों के बिजली के बिल को माफ किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसानों का धान 1200 रुपये प्रति कुंतल बिक रहा है जबकि सरकार ने 1950 रुपये एमएसपी लगा रखी है। जो पूर्णत: असत्य है। वर्तमान में किसानों की आय दुगनी होने के बजाय घटकर आधी रह गई है। अगर प्रदेश सरकार किसानों के हित में कार्य नहीं करेगी तो आम आदमी पार्टी पूरे उत्तर प्रदेश में किसानों के साथ मिलकर आंदोलन करेगी। यह भी पढ़ें