bell-icon-header
मेरठ

2 October 2022 dry day : शराब के शौकीनों के लिए बड़ी खबर, रात 10 बजे से बंद हो जाएंगे मेरठ सहित उप्र के शराब ठेके

liquor shops closed 2 October 2022 dry day शराब के शौकीनों के लिए बड़ी चौकाने वाली खबर है। आज रात दस बजे से मेरठ सहित पूरे प्रदेश भर के शराब के ठेेके 24 घंटे के लिए बंद कर दिए जाएंगे। कल यानी 2 अक्टूबर को पूरे देश में कहीं कोई शराब, बियर,भॉग और बार में शराब की बिक्री नहीं होगी। कल रविवार को गांधी जयंती के मौके पर ड्राई डे के चलते पूरे प्रदेश में शराब के ठेके बंद रहेंगे। मेरठ जिला आबकारी अधिकारी ने इसके आदेश जारी कर दिए है। जिसके अनुसार कल पूरे दिन शराब के ठेकों पर बंदी रहेगी।
 

मेरठOct 01, 2022 / 08:25 pm

Kamta Tripathi

2 October 2022 dry day : शराब के शौकीनों के लिए बड़ी खबर, रात 10 बजे से बंद हो जाएंगे मेरठ प्रदेश भर के शराब ठेके

liquor shops closed 2 October 2022 dry day जिलाधिकारी मेरठ दीपक मीणा ने उत्तर प्रदेश आबकारी देसी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर एवं भांग की फुटकर बिक्री के अनुज्ञापी व व्यवसाई नियमावली 2001 के क्रम में आबकारी अधिनियम खंड प्रथम के नियम 59 में प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए कल रविवार 2 अक्टूबर 2022 को गांधी जयंती के मौके पर मेरठ जनपद के समस्त देसी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर एवं भांग के थोक एवं फुटकर अनुज्ञापनों की बिक्री बंद करने के आदेश दिए हैं। जिलाधिकारी ने जिला आबकारी अधिकारी से 2 अक्टूबर के दिन शराब बंदी को सख्ती से लागू करने के लिए कहा है। वहीं 2 अक्टूबर को होने वाली इस बंदी के लिए अनुज्ञापियों को किसी प्रकार का कोई प्रतिफल देय नहीं होगा। इस संबंध में आबकारी विभाग को निर्देश दिए गए हैं।
दिए निर्देश के मुताबिक 2 अक्टूबर को ड्राई डे कि दिन शराब बंदी के दौरान क्षेत्र में कहीं अवैध रूप से शराब की बिक्री न होने पाए। वहीं जिले में कहीं भी किसी स्थान पर कच्ची शराब का सेवन कोई न कर पाए। 2 अक्टूबर ड्राई डे वाले दिन आबकारी विभाग ने अवैध शराब बिक्री और कच्ची शराब की बिक्री को लेकर कई टीमों का गठन किया है। इसके लिए आबकारी प्रवर्तन दल को भी सतर्क किया गया है। मेरठ के ऐसे स्थान जहां पर अवैध और तस्करी की शराब की बिक्री होने का अंदेशा है वहां पर विशेष रूप से आबकारी प्रवर्तन दल के कर्मचारियों को सादी वर्दी में तैनात किया गया है। जिले में कहीं भी अवैध और कच्ची शराब से किसी प्रकार की कोई वारदात ना हो इसके लिए आबकारी विभाग ने पूरी व्यवस्था की है। मेरठ जिला आबकारी अधिकारी आलोक कुमार ने बताया है कि प्रतिवर्ष की भांति इस साल भी 2 अक्टूबर गांधी जयंती वाले दिन मेरठ ही नहीं पूरे देश में ड्राई डे घोषित किया हुआ है। जिसके मुताबिक हर जगह अंग्रेजी शराब,देशी शराब, भॉग की दुकान, बियर दुकान बंद रहती हैं। इस दिन बार में भी शराब की बिक्री पर प्रतिबंध होता है। मेरठ में भी 2 अक्टूबर ड्राई डे के मौके पर सभी प्रकार की मदिरा की दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगी।

यह भी पढ़ें

शराब के शौकीनों के लिए बुरी खबर, प्रदेश भर की शराब दुकानें 2 अक्टूबर को रहेंगी बंद

ड्राई डे पर किसी भी प्रकार की अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए जिले में आबकारी विभाग की कई टीमें बनाई गई हैं। हर टीम को मेरठ के प्रत्येक सेक्टर की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं दूसरे प्रदेश और जिलों से आने वाली शराब की रोकथाम के लिए भी विशेष तैयारी की गई है। इसके अलावा थाना टीपी नगर क्षेत्र, परतापुर, बाईपास के इलाकों पर विशेष नजर रखी जाएगी। हस्तिनापुर के खादर इलाके में भी कई टीमों को तैनात किया गया है जो कि अवैध शराब की ब्रिकी रोकने के साथ ही कच्ची शराब की आपूर्ति के खिलाफ आज रात से ही अभियान चलाएंगे। उन्होंने बताया कि इसी के साथ जिले के सभी शराब ठेकों पर कड़ी निगरानी होगी ।

Hindi News / Meerut / 2 October 2022 dry day : शराब के शौकीनों के लिए बड़ी खबर, रात 10 बजे से बंद हो जाएंगे मेरठ सहित उप्र के शराब ठेके

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.