यह भी पढ़ेंः अति उत्साह में की गई आतिशबाजी से बढ़ गया प्रदूषण, करीब तीन गुना खराब हुई वायु की गुणवत्ता मेडिकल कालेज की माइक्रोबायोलॉजी लैब में मंगलवार को 184 सैंपलों की जांच हुई। इनमें मेरठ के 87 सैंपल जांचे गए थे। जिसमें से दो जमाती पॉजिटिव निकले। आसपास के जिलों के 97 सैंपलों की जांच में बुलंदशहर के तीन, बागपत का एक और सहारनपुर का एक जमाती कोरोना संक्रमित मिला। बागपत का कोरोना पाजिटिव जमाती नेपाली है। जबकि सहारनपुर का आंध्र प्रदेश का। मेरठ के दोनों जमाती बिहार के रहने वाले हैं। इनमें एक महिला है। बुलंदशहर के दो जमाती महाराष्ट्र के मालेगांव व एक बागपत का रहने वाला है।
यह भी पढ़ेंः Hanuman Jayanti 2020: हनुमान जयंती पर 430 साल बाद चार शुभ योग, लॉकडाउन में ऑनलाइन होंगे बाबा के दर्शन सीएमओ डा. राजकुमार ने बताया कि पॉजिटिव आयी सात रिपोर्ट के बाद सभी सातों मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि मेरठ के दो सैंपलों की दोबारा जांच हो रही है। सीएमओ ने बताया कि 10 जिलों के सैंपल का दबाव बढऩे के कारण लैब की जांच क्षमता दोगुनी की जा रही है। अब आगे से लैब में प्रतिदिन 150 सैंपलों की जांच होगी।