scriptWheather update: यूपी में रुकी मानसून की रफ्तार, अभी और रुलाएगी गर्मी | Wheather update: Monsoon's pace has stopped in UP, heat will make people cry even more | Patrika News
मऊ

Wheather update: यूपी में रुकी मानसून की रफ्तार, अभी और रुलाएगी गर्मी

मऊ सहित पूर्वांचल में पड़ रही भीषण गर्मी से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। रात और दिन के तापमान में अभी विशेष कोई अंतर नहीं आया है। तापमान के साथ ही हो रही उमस ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। बताया जा रहा कि उत्तर प्रदेश निवासियों को अभी मानसूनी बारिश के […]

मऊJun 25, 2024 / 10:35 am

Abhishek Singh

Kota weather News

Kota weather News

मऊ सहित पूर्वांचल में पड़ रही भीषण गर्मी से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। रात और दिन के तापमान में अभी विशेष कोई अंतर नहीं आया है। तापमान के साथ ही हो रही उमस ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। बताया जा रहा कि उत्तर प्रदेश निवासियों को अभी मानसूनी बारिश के लिए 2 दिन और इंतजार करना पड़ेगा।
वैज्ञानिकों की मानें तो यूपी में सोनभद्र के रास्ते आने वाला मानसून अभी उत्तर प्रदेश में बारिश कराने में 2 से 3 दिन ले लेगा तो वहीं कुशीनगर के रास्ते प्रवेश करने वाला दक्षिण पश्चिमी मानसून भी कुशीनगर में आ कर अटक गया है। इसके 3 दिन में यूपी में एंट्री करने की संभावना है।
मऊ समेत पूर्वांचल में किसी किसी जगह आंधी आने के साथ ही छींटे पड़ने की संभावना बताई गई है।
वहीं मऊ के पिलखी के वैज्ञानिक डॉक्टर विनय कुमार सिंह ने बताया कि मानसून के लिए अभी 2 दिन और इंतजार करना पड़ेगा।

Hindi News / Mau / Wheather update: यूपी में रुकी मानसून की रफ्तार, अभी और रुलाएगी गर्मी

ट्रेंडिंग वीडियो