मऊ

Crime News: अब नए कानून के अनुसार दर्ज होंगे मुकदमे, 30 जून तक के मुकदमों का ट्रायल पुराने तरीके से ही होगा

आजमगढ़ के एसपी ने कहा अब नए कानून के अनुसार दर्ज होंगे मुकदमे, 30 जून तक के मुकदमों का ट्रायल पुराने तरीके से ही होगा

मऊJul 01, 2024 / 05:41 pm

Abhishek Singh

आजमगढ़ के एसपी हेमराज मीणा ने सोमवार को बताया कि अब नए कानून के अनुसार पुलिस कार्रवाई करेगी। नई धाराओं में मुकदमे दर्ज होंगे। इससे पूर्व 30 जून तक जो कार्रवाई हुई उनमें पुराने मुकदमों के अनुसार ही उनका ट्रायल चलेगा। इस प्रकार दोनों 30 जून व 30 जून से पहले और 1 जुलाई व उसके बाद के जो भी मुकदमे होंगे। उनका ट्रायल साथ-साथ चलेगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी को जागरूक किया जा रहा है। अधिकारियों को भी निर्देश दे दिए गए हैं। पिछले भारतीय दंड संहिता और नए न्याय संहिता में कई फेरबदल हुए हैं। पुराने कानून पुराने हिसाब से बने थे। लेकिन अब नए कानून में इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस को ज्यादा तवज्जो दी गई है। आज के हालात के अनुसार कई परिवर्तन किए गए।

संबंधित विषय:

Hindi News / Mau / Crime News: अब नए कानून के अनुसार दर्ज होंगे मुकदमे, 30 जून तक के मुकदमों का ट्रायल पुराने तरीके से ही होगा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.