scriptMau wheather: आज रहेगी तल्ख धूप, कल से बदलेगा मौसम, होगी झमाझम बरसात | Mau wheather: Today there will be strong sunlight, the weather will change from tomorrow, there will be heavy rain | Patrika News
मऊ

Mau wheather: आज रहेगी तल्ख धूप, कल से बदलेगा मौसम, होगी झमाझम बरसात

मऊ जिले में आज भी मध्यम दर्जे के बादल छाए रहेंगे। कहीं कहीं हल्की बूंदाबांदी रहेगी,परंतु सामान्य तौर पर मौसम सामान्य बना रहेगा। दिन का अधिकतम तापमान आज 44 डिग्री , तो वहीं रात का तापमान 29 डिग्री रहने की संभावना है।9 km प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। ह्यूमिडिटी जहां […]

मऊJul 24, 2024 / 09:30 am

Abhishek Singh

UP Weather Update Today news in hindi

UP Weather Update

मऊ जिले में आज भी मध्यम दर्जे के बादल छाए रहेंगे। कहीं कहीं हल्की बूंदाबांदी रहेगी,परंतु सामान्य तौर पर मौसम सामान्य बना रहेगा। दिन का अधिकतम तापमान आज 44 डिग्री , तो वहीं रात का तापमान 29 डिग्री रहने की संभावना है।9 km प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। ह्यूमिडिटी जहां 84 प्रतिशत रहेगी,वहीं गर्मी और उमस से लोग परेशान रहेंगे। आज जिले में बारिश की संभावना बहुत कम है। मौसम वैज्ञानिक मुलायम सिंह यादव के अनुसार बुधवार के बाद जिले में मानसून सक्रिय होगा और झमाझम बारिश शुरू हो जाएगी।
इस बीच बारिश न होने से किसान एक बार फिर से निराश हो चले है। खेत में ट्यूबेल से पानी का लेवल बनाए हुए हैं।

Hindi News/ Mau / Mau wheather: आज रहेगी तल्ख धूप, कल से बदलेगा मौसम, होगी झमाझम बरसात

ट्रेंडिंग वीडियो