scriptMau wheather: भीषण गर्मी और चिपचिपी उमस से नहीं मिलेगी राहत, बारिश के लिए अभी करना होगा इंतजार | Patrika News
मऊ

Mau wheather: भीषण गर्मी और चिपचिपी उमस से नहीं मिलेगी राहत, बारिश के लिए अभी करना होगा इंतजार

मानसून रोज दगा दे रहा, भीषण उमस और चिपचिपी गर्मी से लोग बेहाल हैं। तेज तल्ख धूप कोढ़ में खाज का काम कर रही। जुलाई महीने में हुई बारिश के बाद अब लोग बारिश के लिए तरस गए हैं।

मऊJul 26, 2024 / 02:56 pm

Abhishek Singh

मानसून रोज दगा दे रहा, भीषण उमस और चिपचिपी गर्मी से लोग बेहाल हैं। तेज तल्ख धूप कोढ़ में खाज का काम कर रही। जुलाई महीने में हुई बारिश के बाद अब लोग बारिश के लिए तरस गए हैं।

मऊ जिले में आज अधिकतम तापमान 36 डिग्री रहेगा। वहीं 79 प्रतिशत ह्यूमिडिटी के कारण भीषण उमस रहेगी। यहां पर 9 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। पूरे दिन बादलों की आवाजाही लगी रहेगी। वहीं चटक धूप से लोग बेहाल रहेंगे। बारिश के सारे पूर्वानुमान फेल हो रहे। वैज्ञानिकों के अनुसार अगले दो दिनों में मौसम में परिवर्तन संभव है।

बारिश न होने से जहां किसान परेशान है वहीं तरह तरह की बीमारियां ने भी अपना पांव पसारने शुरू कर दिया है वायरल बुखार से लोग पीड़ित हो कर अस्पतालों के चक्कर लगा रहे,वहीं ग्रामीण इलाकों में सर्पदंश की घटनाएं बढ़ गईं हैं।

Hindi News/ Mau / Mau wheather: भीषण गर्मी और चिपचिपी उमस से नहीं मिलेगी राहत, बारिश के लिए अभी करना होगा इंतजार

ट्रेंडिंग वीडियो