scriptMau weather: खतरनाक लेवल पर पहुंचा मऊ का एक्यूआई, सांस के मरीजों को हो सकती है परेशानी | Patrika News
मऊ

Mau weather: खतरनाक लेवल पर पहुंचा मऊ का एक्यूआई, सांस के मरीजों को हो सकती है परेशानी

मऊ जिले में एयर क्वालिटी इंडेक्स खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है। आज मऊ का एक्यूआई इंडेक्स 337 पहुंच गया है,जो स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है। इस खतरनाक स्थिति से सांस के मरीजों को दिक्कत हो सकती है।

मऊNov 22, 2024 / 01:44 pm

Abhishek Singh

Double attack of cold and fog in

ठंड-कोहरे

मऊ जिले में एयर क्वालिटी इंडेक्स खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है। आज मऊ का एक्यूआई इंडेक्स 337 पहुंच गया है,जो स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है। इस खतरनाक स्थिति से सांस के मरीजों को दिक्कत हो सकती है।

आपको बता दें कि एक्यूआइ अर्थात एयर क्वालिटी इंडेक्स वातावरण में हवा की स्थिति कितनी साफ सुथरी है इस बात को बताता है। 50 एक्यूआई की हवा स्वास्थ्य के लिए बेहतर मानी गई है। इसका स्वास्थ्य पर कोई दुष्प्रभाव नहीं होता। परंतु 100 से ज्यादा एक्यूआई स्वास्थ्य के लिए बेहद ही खतरनाक माना जाता है। प्रदूषित हो रहे वातावरण से हवा का एक्यूआई बढ़ रहा है।
बात की जाए मऊ जिले में आज के तापमान की तो आज अधिकतम तापमान जहां 26 डिग्री रहेगा वहीं न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। वहीं आज दिन भर अच्छी धूप खिली रहेगी। हालांकि थोड़ी बहुत धुंध छाए रहने की उम्मीद जताई जा रही है।

Hindi News / Mau / Mau weather: खतरनाक लेवल पर पहुंचा मऊ का एक्यूआई, सांस के मरीजों को हो सकती है परेशानी

ट्रेंडिंग वीडियो