bell-icon-header
मऊ

UPS NPS: एनपीएस, यूपीएस नहीं ओपीएस चाहिए, मऊ में अटेवा का आक्रोश मार्च, किया जोरदार प्रदर्शन

अटेवा के बैनर तले शिक्षकों और कर्मचारियों ने जोरदार प्रदर्शन किया है। प्रदर्शन में एनपीएस यूपीएस के खिलाफ करचारियों में जबरदस्त आक्रोश था।

मऊSep 26, 2024 / 06:57 pm

Abhishek Singh

Mau News: मऊ में अटेवा के बैनर तले शिक्षकों और कर्मचारियों ने जोरदार प्रदर्शन किया है। प्रदर्शन में एनपीएस यूपीएस के खिलाफ करचारियों में जबरदस्त आक्रोश था।

एनएमओपीएस के नेतृत्व में, पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, नगर के सोनिधापा इंटर का.के मैदान से पंक्तिबद्ध होकर ,झंडा ,बैनर तख़्ती लेकर सहयोगी संगठनों पदाधिकारियों और कर्मचारियों के साथ एक लम्बा जुलूस ‘आक्रोश मार्च’ के रूप निकल कर आज़मगढ़ मोड़,गाज़ीपुर तिराहा होते हुए रोडवेज स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प.अलगुराय शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व संक्षिप्त सम्बोधन के बाद सम्पन्न हुआ।

विदित हो कि कर्मचारियों की पुरानी पेंशन की बहाली की मांग बहुत दिनों से चली आ रही है। एनपीएस के बाद विगत अगस्त महीने में केंद्र सरकार द्वारा यूपीएस नाम की एक नई पेंशन योजना केंद्रीय कर्मचारियों हेतु विकल्प के रूप में घोषित की गई। ज्ञातब्य हो कि अभी उसका क्रियान्वयन होना बाकी है । एनपीएस का विरोध कर रहे और पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्षरत संगठन अटेवा ने यूपीएस को कर्मचारियों के लिए धोखा बताया और इस संघटन ने अपने राष्ट्रीय मंच एनएमओपीएस के तत्वाधान में राष्ट्रीय स्तर पर ‘आक्रोश मार्च’ के रूप में इस कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस मार्च को कर्मचारियों के बहुत से संगठनों का समर्थन भी प्राप्त हुआ । आक्रोश मार्च का नेतृत्व कर्ताओं में अटेवा के मण्डलीय मन्त्री राजेश सिंह ने कहा कि हम लगभग दसों वर्ष से ओपीएस की मांग कर रहें हैं लेकिन सरकार की जिद्द समझ से परे है , अटेवा के संरक्षक व आक्रोश मार्च के प्रभारी श्यामसुंदर यादव ने कहा कि ओपीएस ही बुढ़ापे का एक मात्र सहारा है , जिला अध्यक्ष नीरज राय एनपीएस और यूपीएस को झुनझुना बताया, महामन्त्री विरजु सरोज ने ओपीएस को कर्मचारियों का भविष्य कहा और इसके लिए हम आवाज़ बुलंद करते रहेंगें, कोषाध्यक्ष व मार्च के सहप्रभारी रामबिलास चौहान ने कहा कि हमारी मांग न मानी गई तो आंदोलन की गति तेज करेंगें , माध्यमिक शि.संघ एकजुट के अध्यक्ष जयराम यादव ने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करने की बात की, महामन्त्री देवानंद, प्रवक्ता अशोक मौर्य ने एकजुटता को आवश्यक बताया ,रवि प्रताप यादव,विशिष्ट बी टी सी शि.संघ के जिला अध्यक्ष अंजनी सिंह कहा अपने आश्रितों के ख्याल की परंपरा रही है भारत मे तो अब ऐसा क्यों ? प्रथमिक शि.संघ के अध्यक्ष नित्यप्रकाश यादव, सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के महामंत्री जनार्दन सिंह ,राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अध्यक्ष रूपेश पाण्डेय ,सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारी ,डिप्लोमा फार्मासिस्ट एशोसिएशन के जिला अध्यक्ष डा .बुद्धिमान विश्वकर्मा , लेखपाल संघ आदि विभिन्न संघटनों के पदाधिकारी व कर्मचारियों की कार्यक्रम में उपस्थिति रही।
अटेवा ने अपने सभी ब्लॉक अध्यक्ष की टीम को अनुशासन की जिम्मेदारी दी थी इसमें रामकरन , पवनगुप्ता ,राजीव यादव, अखण्ड प्रताप सिंह , सुकान्त सलिल , आनंद बाबू, रामविजय यादव,वेदप्रकाश यादव सन्तोष यादव पुस्कर राय,प्रभाष सिंह , अजय शंकर यादव आदि प्रमुख रूप से थे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Mau / UPS NPS: एनपीएस, यूपीएस नहीं ओपीएस चाहिए, मऊ में अटेवा का आक्रोश मार्च, किया जोरदार प्रदर्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.