प्राप्त जानकारी के अनुसार चंद्र शंकर पब्लिक स्कूल रतनपुरा के बच्चे एक डग्गामार जीप संख्या UP 66A1851 से प्रतिदिन स्कूल आते जाते थे। 11 सितम्बर को प्रातः 8 बजे भी इस जीप द्वारा उक्त स्कूल के बच्चे स्कूल लाए जा रहे थे। रास्ते में जीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस जीप में सवार लगभग 20 बच्चे घायल हो गए।
बेसिक शिक्षा विभाग ने इसे घोर लापरवाही और नियम विरुद्ध कृत्य बताते हुए विद्यालय प्रबंधक को नोटिस जारी किया है। नोटिस के द्वारा विद्यालय प्रबंधन से घटना के संबंध में उचित स्पष्टीकरण की मांग की गई है इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष उपाध्याय ने बताया कि वहां विद्यालय में बच्चों के लिए ले जाने और ले आने के लिए पंजीकृत नहीं था। प्रबंधक को नोटिस भेज दी गई है।उचित स्पष्टीकरण न देने पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। वहीं ऐसे समस्त विद्यालयों को नोटिस दी जाएगी जो नियम विरुद्ध चल रहे।
बेसिक शिक्षा विभाग के इस कदम से प्राइवेट विद्यालय संचालकों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।