bell-icon-header
मऊ

सर आईएएस बनने के लिए क्या करना होगा? 7वीं की छात्रा के सवाल पर डीएम ने बताया सफलता का आसान मंत्र

मऊ जिले में परिषदीय विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता को ले कर प्रशासन ने इस समय कमर कस ली है। इस समय विद्यालयों पर शिक्षा सप्ताह की भी गतिविधियां चल रहीं हैं। इसी क्रम में आज परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में आज सीधे जिलाधिकारी से संवाद स्थापित किया।

मऊJul 24, 2024 / 08:59 pm

Abhishek Singh

मऊ जिले में परिषदीय विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता को ले कर प्रशासन ने इस समय कमर कस ली है। इस समय विद्यालयों पर शिक्षा सप्ताह की भी गतिविधियां चल रहीं हैं। इसी क्रम में आज परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में आज सीधे जिलाधिकारी से संवाद स्थापित किया।
जिलाधिकारी भी आज खुद शिक्षक की भूमिका में नजर आए। संवाद कार्यक्रम में बच्चों की बातों को बड़े ध्यान से जिलाधिकारी महोदय ने सुना और उनके प्रश्नों का जवाब भी दिया। जिलाधिकारी से कक्षा 7 की एक छात्रा ने जब पूछा कि आईएएस अफसर बनने के लिए हमें क्या करना पड़ेगा?? इस प्रश्न से जिलाधिकारी महोदय काफी खुश हुए। उन्होंने इसके जवाब में कहा कि कोई भी प्रोफेशन अच्छा होता अगर आप अपना काम ईमानदारी से करें तो।अगर अपने कर्तव्यों का निर्वहन ठीक ढंग से करें तो एक अध्यापक भी एक आईएएस से बेहतर है। बच्चो समझते हुए उन्होंने कहा कि यदि 1 से 12 तक की पढ़ाई आप पूरे मनोयोग से करें,और आपके अध्यापक जो कुछ भी पढाएं उसे मन लगा कर पढ़ें तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा कि आप बाकी कार्य भी करिए,परंतु पढ़ाई ध्यान से नहीं करेंगे तो सफलता में समस्या आ सकती है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Mau / सर आईएएस बनने के लिए क्या करना होगा? 7वीं की छात्रा के सवाल पर डीएम ने बताया सफलता का आसान मंत्र

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.