मऊ

Mau News: हर जिले में खुलेंगे मेडिकल कॉलेज, मऊ में बोले उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक मधुबन थानाक्षेत्र के डुमरी मर्यादपुर गांव में इंदिरागंधी हॉस्पिटल और रिसर्च सेंटर के उद्घाटन किया।

मऊDec 13, 2024 / 05:15 pm

Abhishek Singh

उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रदेश के हर जिले में अब मेडिकल कॉलेज खोले जायेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे लखनऊ से मऊ आने में मात्र 3 घंटे लगे हैं। इसके पहले यहां आने के लिए 8 से 10 घंटे लगते थे। अब इतना कम समय क्यों लगता है ये सभी को पता है। बीजेपी सरकार में प्रदेश में काफी विकास हुआ है। देश में इस्तेमाल की जाने वाली 65 प्रतिशत मोबाइलें उत्तर प्रदेश के नोएडा से बन कर जाती हैं। इसके अलावा प्रदेश में यूनिवर्सिटीज की संख्या दो गुनी हुई है। आज पूरे प्रदेश में 65 मेडिकल कॉलेज चल रहे। इसके पहले सपा सरकार में मात्र 12 सरकारी मेडिकल कॉलेज थे।मेडिकल के क्षेत्र में अदभुत परिवर्तन हुआ है। उन्होंने कहा कि इस समय बेसिक शिक्षा में 1 करोड़ 92 लाख बच्चे क्वालिटी एजुकेशन ग्रहण कर रहे । माध्यमिक और उच्च शिक्षा में भी अद्भुत परिवर्तन हुआ है।
ब्रजेश पाठक मधुबन थानाक्षेत्र के डुमरी मर्यादपुर गांव में इंदिरागंधी हॉस्पिटल और रिसर्च सेंटर के उद्घाटन के दौरान बोल रहे थे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Mau / Mau News: हर जिले में खुलेंगे मेडिकल कॉलेज, मऊ में बोले उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.