bell-icon-header
मऊ

Mau News: हस्ताक्षर बना कर गायब हुए गुरु जी, बीएसए ने 12 शिक्षकों को किया निलंबित, मचा हड़कंप

परिषदीय विद्यालयों में अध्यापक उपस्थिति और शैक्षिक गुणवत्ता जांचने निकले जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मऊ संतोष उपाध्याय ने 12 शिक्षकों को निलंबित कर दिया। मजे की बात यह थी कि इसमें कुछ शिक्षक हस्ताक्षर बना कर गायब थे। मंगलवार को जब बीएसए मऊ शिक्षक उपस्थिति की हकीकत जांचने फतहपुर मंडाव और रतनपुरा ब्लॉक के प्राथमिक […]

मऊJul 31, 2024 / 07:20 am

Abhishek Singh

परिषदीय विद्यालयों में अध्यापक उपस्थिति और शैक्षिक गुणवत्ता जांचने निकले जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मऊ संतोष उपाध्याय ने 12 शिक्षकों को निलंबित कर दिया। मजे की बात यह थी कि इसमें कुछ शिक्षक हस्ताक्षर बना कर गायब थे।

मंगलवार को जब बीएसए मऊ शिक्षक उपस्थिति की हकीकत जांचने फतहपुर मंडाव और रतनपुरा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालयों पर पहुंचे तो वहां की हालत देख कर दंग रह गए। सबसे पहले बीएसए फतहपुर मंडांव के कंपोजिट विद्यालय पदारथपुर पहुंचे। वहां उन्होंने देखा कि सहायक अध्यापक अभिनंदन सिंह अनुपस्थित हैं। वहीं बच्चों के लिए बन रहे मध्याह्न भोजन में काफी कमियां हैं। प्राथमिक विद्यालय ताल रतोय पर सहायक अध्यापक मंजू गुप्ता और शीबा सेराज उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर बना कर गायब हैं।
वहीं रतनपुरा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय नेउरा पर शिक्षक सत्येंद्र कुमार अनुपस्थित पाए गए। वहीं प्रधानाध्यापक ताल रतोए और प्राथमिक विद्यालय जवाहिरपुर के प्रधानाध्यापकों द्वारा अपने कार्यों का निर्वहन ठीक ढंग से नहीं किया जा रहा था। वहीं शैक्षणिक गरिविधियों में भी इनका कार्य ठीक नहीं पाया गया। बीएसए ने अनुपस्थित सभी 4 अध्यापकों समेत कार्य में लापरवाही करते पाए गए 8 प्रधानाध्यापकों को निलंबित कर दिया।

इस बावत बीएसए संतोष कुमार उपाध्याय का कहना है कि कार्यों में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी।यह अक्षम्य है,और इन सभी के खिलाफ एक्शन लिया जायेगा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Mau / Mau News: हस्ताक्षर बना कर गायब हुए गुरु जी, बीएसए ने 12 शिक्षकों को किया निलंबित, मचा हड़कंप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.