bell-icon-header
मऊ

Mau News: फर्जी पुलिस अधिकारी चढ़ा पुलिस के हत्थे, ऐंठे गए रुपए बरामद

फर्जी पुलिस अधिकारी बन कर रुपए ऐंठने वाला आज पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। लोगों से ऐंठे गए 12000 रुपए उसके पास से बरामद कर लिए गए।

मऊSep 07, 2024 / 08:35 pm

Abhishek Singh

मऊ जिले में फर्जी पुलिस अधिकारी बन कर रुपए ऐंठने वाला आज पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। लोगों से ऐंठे गए 12000 रुपए उसके पास से बरामद कर लिए गए।
गौरतलब है कि दक्षिण टोला पुलिस को यह अहम सफलता तब हाथ लगी जब एक मुखबिर ने सूचना दी कि शहर के मिर्जहादीपुर में एक व्यक्ति पिछले कुछ दिनों से फर्जी पुलिस अधिकारी बन कर लोगों से पैसे ऐंठ रहा है। आज वह किसी और घटना को अंजाम देने के लिए कोपागंज से बरलाई की तरफ आ रहा है। इसके बाद पुलिस ने रैनी गांव के पास सघन चेकिंग प्रारंभ कर दी।
अचानक एक व्यक्ति जो कोपागंज की तरफ से आ रहा था, पुलिस को देख कर गांव की तरफ भागने लगा। पुलिस ने उसे दौड़ा कर पकड़ लिया। सघन पुलिसिया पूछताछ में उसने बताया कि उसका नाम अवधेश यादव पुत्र मुखराम यादव है। वह मोजरापुर थाना दक्षिण टोला मऊ का निवासी है। पुलिस ने उसके पास से 12000 रुपए और पुलिस अधिकारी का फर्जी कार्ड भी बरामद किए। रुपयों के बारे में उसने बताया कि कुछ दिन पहले उसने एक व्यक्ति से 19हजार रुपए वसूले थे। उसमे से कुछ खर्च हो गए, और 12 हजार बच्चे हुए हैं। पुलिस ने उस फर्जी पुलिस अधिकारी को चालान करके जेल भेज दिया।

संबंधित विषय:

Hindi News / Mau / Mau News: फर्जी पुलिस अधिकारी चढ़ा पुलिस के हत्थे, ऐंठे गए रुपए बरामद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.