मऊ

Mau News: जिलाधिकारी पहुंचे सरकारी स्कूल और फिर

जिलाधिकारी प्रवीण कुमार मिश्र ने आज मुहम्मदाबाद गोहाना के चालीसवां प्राथमिक विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण और पर्यवेक्षण किया।

मऊOct 22, 2024 / 09:49 pm

Abhishek Singh

जनपद में 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों को शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत उचित और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने की शासन की मंशा के क्रम में जिलाधिकारी रोज परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर रहे। निरीक्षण के इसी क्रम जिलाधिकारी प्रवीण कुमार मिश्र ने आज मुहम्मदाबाद गोहाना के चालीसवां प्राथमिक विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण और पर्यवेक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सारे अध्यापक एवं शिक्षामित्र उपस्थित पाए गए। इस दौरान जिलाधिकारी में समस्त कक्षाओं में बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता की जांच की तथा विद्यालय परिसर के आसपास एवं रसोई घर में विशेष साफ सफाई के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षकों से बच्चों को शिक्षणेत्तर गतिविधियों में भी प्रतिभाग कराए जाने को कहा जिससे उनका सर्वांगीण विकास हो सके।बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति हेतु उन्होंने शिक्षकों से अभिभावकों से नियमित संपर्क करने तथा बच्चों की विद्यालय ना आने के कारणों का पता लगाकर उसे दूर करने हेतु आवश्यक प्रयास करने को कहा जिससे नामांकन के सापेक्ष शत प्रतिशत उपस्थित विद्यालयों में हो सके। उन्होंने आगामी नवंबर माह में एनएटी परीक्षा के दृष्टिगत बच्चों को निपुण बनाने हेतु विशेष प्रयास करने को कहा जिससे बच्चों के शिक्षा की गुणवत्ता में भी सुधार हो सके।

Hindi News / Mau / Mau News: जिलाधिकारी पहुंचे सरकारी स्कूल और फिर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.