scriptMau News: चोरी की 10 मोटर साइकिलों के साथ 6 शातिर चोर गिरफ्तार | Patrika News
मऊ

Mau News: चोरी की 10 मोटर साइकिलों के साथ 6 शातिर चोर गिरफ्तार

प्रभारी निरीक्षक घोसी ने बताया कि वो रोज की भांति ही घोसी के
सडासो मोड़ पर रूटीन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान 6 अलग अलग मोटरसाइकिलों पर सवार कुछ लोग आते दिखाई दिए।

मऊSep 29, 2024 / 05:36 pm

Abhishek Singh

Mau Crime News: मऊ जिले में पुलिस अधीक्षक इलामारन जी के नेतृत्व में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में मऊ पुलिस को बड़ी सफलता मिली। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि वो रोज की भांति ही सडासो मोड़ पर रूटीन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान 6 अलग अलग मोटरसाइकिलों पर सवार कुछ लोग आते दिखाई दिए।

पुलिस को वो लोग कुछ संदिग्ध नजर आए। पुलिस ने उनसे गाड़ी के कागजात मांगे,मगर उनके पास गाड़ी के कागजात नहीं थे। मामला संदिग्ध होने पर पुलिस ने उनसे कड़ाई से पूछताछ शुरू की तो उन लोगों ने बताया कि ये सभी मोटर साईकिल चोरी की हैं। हमलोग 3 और ऐसी गाड़ियां नहर पुलिया के पास छुपाए हैं,और एक मोटरसाइकिल का पार्ट खोल कर उसे बोरे में भरकर धीरे धीरे बेच रहें हैं।
गाडियों के बिकने के बाद छुपाई गई गाडी को हम लोग ग्राहक खोजकर बेचने का जो पैसा प्राप्त होता है हम लोग आपस में बराबर 2 बांट लेते है इसी से हम लोगो का खर्च बर्च चलता है । पुछताछ करने पर बता रहे है कि हम सभी लोग थाना दोहरीघाट, थाना घोसी व जनपद मऊ के अन्य थानो तथा जनपद गोरखपुर से चोरी करते हैं।


गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण–

  1. अमन राय S/O धर्मचन्द्र राय R/O ठाकुर गांव थाना दोहरीघाट जनपद मऊ ।
  2. प्रियांशु दिब्याल S/O राजीत कुमार R/O पतनई खुर्द थाना दोहरीघाट जनपद मऊ ।
  3. सतीश यादव S/O नागेन्द्र यादव निवासी सुरदहाँ थाना बडहलगंज जनपद गोरखपुर ।
  4. अमन यादव पुत्र गौरीशंकर यादव R/O महुराई सिंहला थाना गगहा जनपद गोरखपुर ।
  5. जोगिन्दर भारती S/O श्यामसुंदर R/O अमहकपुर थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर ।
  6. विशाल सोनकर उर्फ राज S/O दुलारे R/O बड़हलगंज थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर।
    बरामदगी का विवरण–
  7. वाहन संख्या UP 54AJ 1443 सुपर स्पलेंडर ।
  8. मोटरसाईकिल UP54E1524 (फर्जी नम्बर ) UP54N2488 (वास्तविक नम्बर)।
  9. सुपर स्पेलेण्डर मोटरसाईकिल UP54X3452 स्पेलेण्डर रंग ब्लैक सफेद पट्टी ।
  10. गाड़ी नं0 UP53BN1707 सुपर स्पेलेण्डर ।
  11. मोटरसाइकिल नं0 UP53VB4593 (फर्जी नम्बर) वास्तविक नं0 UP54V2338 ।
  12. वाहन सं0 UP53BL1897 (फर्जी नम्बर ) वास्तविक न0 UP54S7915 स्पेलन्डर प्रो ।
  13. वाहन स0 UP53CZ7451 ।
  14. मोटरसाईकिल UP54AH2712 स्पेलेण्डर प्लस ।
  15. मोटरसाईकिल- UP54Z7161 सुपर स्पेलेण्डर काली व सफेद पट्टी युक्त ।
  16. वाहन सं0 UP54R3499 सुपर स्पेलण्डर अलग- अलग पार्ट मे तीन बोरियो में।
    पुलिस ने उनकी निशानदेही पर सारी मोटर साइकिलें बरामद कर ली हैं।
    पुलिस द्वारा उन सभी को गिरफ्तार करके संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया है।

Hindi News / Mau / Mau News: चोरी की 10 मोटर साइकिलों के साथ 6 शातिर चोर गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो