scriptMau Rail News: 27 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक मऊ से गोरखपुर के रास्ते चलेगी कैफियात एक्सप्रेस | Mau: Kaifiyat Express will run from Mau via Gorakhpur from 27 September to 5 October | Patrika News
मऊ

Mau Rail News: 27 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक मऊ से गोरखपुर के रास्ते चलेगी कैफियात एक्सप्रेस

मऊ वालों के लिए खुशखबरी है। आजमगढ़ से चलने वाली कैफियत ट्रेन 27 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक मऊ से गोरखपुर होते हुए दिल्ली जाएगी।

मऊSep 24, 2024 / 04:05 pm

Abhishek Singh

Rail News: मऊ वालों के लिए खुशखबरी है। आजमगढ़ से चलने वाली कैफियत ट्रेन 27 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक मऊ से गोरखपुर होते हुए दिल्ली जाएगी।
बाराबंकी-अयोध्या कैंट-अकबरपुर-जफराबाद खंड के शाहगंज स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग के लिए प्री नॉन इंटरलॉक/नॉन इंटरलॉक कार्य के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन और शाॅर्ट टर्मिनेशन/शाॅर्ट ओरिजिनेशन जारी किया गया है। इसके फल स्वरूप कैफियत एक्सप्रेस को गोरखपुर के रास्ते चलाया गया है।
सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि आजमगढ़ से 27 सितंबर से पांच अक्तूबर तक चलने वाली आजमगढ़-पुरानी दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के रास्ते चलाई जाएगी। यह ट्रेन पुरानी दिल्ली से 22 सितंबर से चार अक्तूबर चक चलेगी।
दरभंगा से 23, 25, 28, 30 सितंबर तथा दो अक्तूबर को चलने वाली 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के रास्ते चलाई जाएगी। जयनगर से 24, 27, 29 सितंबर और एक अक्तूबर व चार अक्तूबर को चलने वाली जयनगर-अमृतसर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के रास्ते चलाई जाएगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव शाहगंज स्टेशन पर नहीं रहेगा

Hindi News / Mau / Mau Rail News: 27 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक मऊ से गोरखपुर के रास्ते चलेगी कैफियात एक्सप्रेस

ट्रेंडिंग वीडियो