scriptMau Crime: मऊ एसपी का कड़ा एक्शन, घूस लेते 5 कांस्टेबल निलंबित, मचा हड़कंप | Patrika News
मऊ

Mau Crime: मऊ एसपी का कड़ा एक्शन, घूस लेते 5 कांस्टेबल निलंबित, मचा हड़कंप

मऊ जनपद में पुलिसकर्मियों की वसूली जोरों पर है। हालत यह है कि थाना चौकी और यातायात पुलिस की वसूली से जन मानस परेशान है। अब सीओ कार्यालय में भी वसूली शुरू हो गई है। इस वसूली की चर्चा आमजन में तो रहती ही है परंतु जैसे ही इस वसूली गैंग पर मऊ पुलिस अधीक्षक इलामरन की नज़र पड़ी तो 5 पुलिस कर्मी निलंबित कर दिए जिसके बाद पूरे विभाग में हलचल मच गई।

मऊJul 04, 2024 / 12:56 pm

Abhishek Singh

अभिषेक सिंह/मऊ: जनपद में पुलिसकर्मियों की वसूली जोरों पर है। इस वजह से आम जनता और वाहन चालक सभी परेशान हैं। इसका खुलासा तब हुआ जब पुलिस अधीक्षक की नजरों के सामने ही यातायात पुलिस का सिपाही ट्रक चालक को रोक कर 200 रुपये ले लिया।
पुलिस अधीक्षक की आंखों के सामने घटे इस घटनाक्रम से पुलिस अधीक्षक ने तुरंत एक्शन लेते हुए संबंधित पुलिस कर्मी को निलंबित कर दिया।
200 रुपए रिश्वत लेना सिपाही को बहुत महंगा पड़ गया।

पुलिस अधीक्षक ने ख़ुद पकड़ा सिपाही की वसूली

पहले मामले में एसपी मऊ इलामारन ने बताया कि यातायात विभाग का एक सिपाही ट्रक चालक से 200 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। जिसमें तत्काल प्रभाव से यातायात विभाग के सिपाही राजकरन सरोज को निलंबित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि वे पुलिस ऑफिस से आवास की तरफ जाते समय रास्ते में बलिया मोड़ पर थोड़ी देर के लिए रुक गए।
वहां उन्होंने देखा कि यातायात विभाग का एक आरक्षी किसी ट्रक वाले को रोककर कुछ बात कर रहा है। इसी दौरान उसने ट्रक चालक को नीचे बुलाकर उससे 200 रुपए ले लिए। यह पूरा घटनाक्रम एसपी के आंखों के सामने घटित हुआ। जिसके बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए यातायात पुलिस के सिपाही को निलंबित कर दिया।
10 हजार का रिश्वत चार पुलिसकर्मियों पर पड़ा भारी
दूसरे मामले में एसपी ने बताया कि एक किराना व्यापारी से 10 हजार रुपए रिश्वत लेने के जुर्म में एक दीवान और तीन सिपाहियों को निलंबित किया गया है। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता दिनेश गुप्ता की शिकायत के आधार पर जांच की गई। जांच में दोषी पाए गए चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया।
जांच में पाया गया कि थाना सराय लखंसी में तैनात हेड कांस्टेबल सुरजीत यादव, कांस्टेबल जगन्नाथ जैसल और कांस्टेबल देव सोनकर के द्वारा किराना व्यापारी दिनेश गुप्ता से 10 हजार रुपए रिश्वत लिया गया था। इस घटनाक्रम में क्षेत्राधिकारी नगर के कार्यालय में तैनात कांस्टेबल अभिषेक कुमार भी शामिल पाया गया। जिसके बाद सभी पुलिसकर्मियों को एसपी ने निलंबित कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक के इस एक्शन से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं आम जन मानस में उनकी काफी प्रशंसा हो रही।

Hindi News/ Mau / Mau Crime: मऊ एसपी का कड़ा एक्शन, घूस लेते 5 कांस्टेबल निलंबित, मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो