scriptMau News: मनरेगा में भ्रष्टाचार की जांच करने पहुंची लोकपाल, रास्ता मिला गायब | Mau | Patrika News
मऊ

Mau News: मनरेगा में भ्रष्टाचार की जांच करने पहुंची लोकपाल, रास्ता मिला गायब

मनरेगा लोकपाल विनीता पांडेय ग्राम प्रधान मुस्कुरा के खिलाफ जांच करने मौके पर पहुंचीं। उन्होंने खुद यह पाया कि मजदूरों के पास जॉब कार्ड है ही नहीं। कई मजदूरों ने बताया कि वह बस दो-तीन घंटे ही काम करने जाते हैं।

मऊDec 10, 2024 / 11:49 am

Abhishek Singh

मऊ जिले की मनरेगा लोकपाल विनीता पांडेय सोमवार को विकासखंड कोपागंज के मुस्कुरा ग्राम सभा में जांच करने पहुंचीं। ग्राम प्रधान के खिलाफ शिकायत थी कि मनरेगा कार्यों में भारी घोटाला हुआ है। शिकायतकर्ता हरिहर यादव का दावा है कि मुस्कुरा ग्राम प्रधान ने मनरेगा के कार्य जेसीबी से करवाए हैं जिसका वीडियो साक्ष्य मौजूद है। शिकायत में कहा गया कि मनरेगा के मस्टर रोल में कई ऐसे लोगों के नाम हैं, जो घर से बाहर हैं मगर उनके नाम पर मनरेगा मजदूरी का पैसा भेजा जा रहा है। लोकपाल को सौंपे गए शिकायत पत्र के अनुसार, 50 से 60 लख रुपये का गबन हुआ है।

मनरेगा लोकपाल विनीता पांडेय ग्राम प्रधान मुस्कुरा के खिलाफ जांच करने मौके पर पहुंचीं। उन्होंने खुद यह पाया कि मजदूरों के पास जॉब कार्ड है ही नहीं। कई मजदूरों ने बताया कि वह बस दो-तीन घंटे ही काम करने जाते हैं। हालांकि, शिकायतकर्ता का दावा है कि मजदूरों को बस फोटोशूट के लिए बुलाया जाता है। कुछ गिने-चुने लोग ही हर एक साइट पर मौजूद रहते हैं। विनीता पांडे ने मुस्कुरा ग्राम प्रधान को फटकार लगाते हुए कहा कि आखिर मनरेगा मजदूरों के पास जॉब कार्ड क्यों नहीं है। बिना जॉब कार्ड के वे काम कैसे कर रहे हैं और उनके खाते में पैसा कैसे भेजा जा रहा है।

लोकपाल ने जब जेसीबी से कार्य कराने को लेकर ग्राम प्रधान से सवाल किया तो उनका कहना था कि मुझे कुछ पता ही नहीं है। यह बात सुनकर विनीता पांडे काफी भड़क गईं और कहा कि पोखरी की खुदाई मजदूरों से होना चाहिए। मनरेगा के कार्य जेसीबी से कतई नहीं करवा सकते हैं।

300 मीटर की जगह हुआ 150 मीटर रास्ता मिला

लोहार यादव के खेत से पिच रोड तक चकमार्ग का कार्य भी जेसीबी से करवाने का दावा है। शिकायतकर्ता के पास इसका वीडियो सक्षम मौजूद है। लोकपाल मौके पर पहुंचीं और जायजा लिया। इस चकमार्क पर महज 150 मीटर ही कार्य हुआ है जबकि शिलापट पर इसे 300 मीटर दर्शाया गया है और पूरा पैसा लिया गया है। विनीता पांडे ने यह भी देखा कि किस तरह से ड्रेन को पाटकर और सरकारी पुल तोड़कर इस चकमार्क का निर्माण करवाया गया।
मीडिया से बातचीत में लोकपाल विनीता पांडेय ने कहा कि शिकायत मिलने पर हमने मौके पर आकर पूरी जांच की है। हमारे पास कुछ साक्ष्य भी हैं। दोषी पाए जाने पर ग्राम प्रधान मुस्कुरा के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी और उनके खिलाफ FIR भी दर्ज की जाएगी।

Hindi News / Mau / Mau News: मनरेगा में भ्रष्टाचार की जांच करने पहुंची लोकपाल, रास्ता मिला गायब

ट्रेंडिंग वीडियो