घोसी विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और 2 बार के विधायक सुधाकर सिंह को टिकट मिल गया है। वह समाजवादी पार्टी से अपना दमखम दिखाएंगे। समाजवादी पार्टी ने यह जानकारी दी है। गौरतलब है कि घोसी विधानसभा की यह सीट 2022 में समाजवादी पार्टी के दारा सिंह ने जीती थी। परंतु सपा सरकार नहीं बनने पर दारा सिंह चौहान ने यहां की विधायकी से इस्तीफा दे दिया था और पुनः बीजेपी का दामन थाम लिया है। अब दारा सिंह बीजेपी से टिकट ले कर पुनः चुनावी जंग में कूदेंगे। इसके पहले सुधाकर सिंह दो बार विधायक रह चुके हैं। अब दारा सिंह बीजेपी से फिर यहां चुनाव लड़ेंगे। बीजेपी के शामिल होने के बाद वे पहली बार घोसी रविवार को पहुंचे हैं।
यह भी पढ़ें
यूपी में फिर होगी मानसून की एंट्री, 2 दिन झमाझम बारिश का मिलेगा गिफ्ट, इन जिलों में अलर्ट जारी
दो बार से हार रहे हैं सुधाकर सिंहसपा ने ट्वीट कर घोषी विधानसभा सीट से सुधाकर सिंह के नाम पर अपनी मुहर लगा दी है। सुधाकर सिंह घोसी विधानसभा के एक कद्दावर नेता माने जाते हैं और उनकी जनता में अच्छी खासी पकड़ भी है। सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह दो बार सपा से विधायक रह चुके हैं। बताया जा रहा है कि 1996 और 2012 विधानसभा चुनाव में सुधाकर सिंह घोषी सीट से सपा विधायक रहे हैं, लेकिन 2017 विधानसभा चुनाव में बीजेपी के फागू चौहान से चुनाव हार गए थे और 2019 में हुए उपचुनाव में भी सपा ने सुधाकर सिंह को उम्मीदवार बनाया था, लेकिन हार गए थे।
देशभर की 7 विधानसभा सीटों पर हो रहा है उपचुनाव
यूपी की घोषी विधानसभा सीट समेत देश की 7 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है। चुनाव की अधिसूचना 10 अगस्त को जारी हो गई है। 17 तारीख तक नामांकन पत्र जमा किए जा सकेंगे। नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 21 अगस्त है। इस सभी 7 विधानसभा सीट पर 5 सितंबर को वोटिंग होगी, जबकि 8 सितंबर को वोटों की गिनती होगी।
यूपी की घोषी विधानसभा सीट समेत देश की 7 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है। चुनाव की अधिसूचना 10 अगस्त को जारी हो गई है। 17 तारीख तक नामांकन पत्र जमा किए जा सकेंगे। नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 21 अगस्त है। इस सभी 7 विधानसभा सीट पर 5 सितंबर को वोटिंग होगी, जबकि 8 सितंबर को वोटों की गिनती होगी।