scriptAccident News: कोचिंग से लौट रहा बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर गिरा, मौत | Accident | Patrika News
मऊ

Accident News: कोचिंग से लौट रहा बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर गिरा, मौत

रानीपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी विवेक कुमार पुत्र संजय कुमार 19 वर्ष काझा से कोचिंग पढ़कर बाईक से घर आ रहा था तभी बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई।

मऊDec 14, 2024 / 10:53 am

Abhishek Singh

Mau News: मऊ जिले के रानीपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर ग्रामसभा मे उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक घायल युवक की इलाज के दौरान एक की मौत हो गई। रानीपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी विवेक कुमार पुत्र संजय कुमार 19 वर्ष काझा से कोचिंग पढ़कर बाईक से घर आ रहा था तभी बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई।
फतेहपुर काझा मार्ग के फतेहपुरपुर के अलाऊ दिनपुर के पास बाईक अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें विवेक कुमार गम्भीर रूप से घायल हो गया। जहाँ उसे स्थानीय लोगों की मदद से रानीपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया। जहाँ चिकित्सकों द्रारा उपचार के दौरान हालात गम्भीर देखते हुए ट्रामा सेंटर के लिय रेफर कर दिया गया। परिजनों द्वारा मुहम्मदाबाद गोहना निजी ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई।

12वीं कक्षा में पढ़ता था विवेक

मृतक विवेक दो भाई और एक बहन थी विवेक बडा था। जो रानीपुर जनता इण्टर कालेज मे इण्टर कालेज इण्टर की पढ़ाई कर रहा था। वही बिबेक के पिता बिदेशी रहते हैं। वहीं विवेक की मौत की खबर सुनते ही परीजनो एवं गांव में शोक की लहर दौड़ पडी।

Hindi News / Mau / Accident News: कोचिंग से लौट रहा बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर गिरा, मौत

ट्रेंडिंग वीडियो