scriptMathura: अपने ही गुरु की हत्या में फंसे वृंदावन के भजन गायक चित्र-विचित्र, पुलिस ने 5 धाराओं में दर्ज किया मुकदमा | Vrindavan bhajan singer Chitra Vichitra trapped in murder of Baba Rasik Pagal police registered case | Patrika News
मथुरा

Mathura: अपने ही गुरु की हत्या में फंसे वृंदावन के भजन गायक चित्र-विचित्र, पुलिस ने 5 धाराओं में दर्ज किया मुकदमा

Vrindavan News: भजन गायक चित्र-विचित्र अपने ही गुरू भजन गायक बाबा रसिका पागल की मौत के मामले में फंस गए हैं। बाबा रसिका पागल की मृत्यु चार दिसंबर 2021 को हुई थी।

मथुराMay 09, 2024 / 02:34 pm

Sanjana Singh

Vrindavan News

Vrindavan News

Vrindavan News: वृंदावन के भजन गायक बाबा रसिका पागल की हत्या का मुकदमा उन्हीं के शिष्यों चित्र-विचित्र बंधुओं पर दर्ज किया गया है। चित्र-विचित्र बंधुओं सहित छह नामजदों पर दवाओं की ओवरडोज देकर बाबा की हत्या किए जाने का आरोप है।
बाबा रसिका पागल के शिष्य रसिक धाम चामुंडा कॉलोनी वृंदावन निवासी विष्णु बावरा ने एफआईआर में मोहिनी शरण उर्फ मोहित, देव घोंसला, राजरानी उर्फ राजमाता, चित्र बिहारी दास उर्फ सुमित, विचित्र बिहारी दास उर्फ तरुण और मुकेश निवासी हथकौली बलदेव को बाबा की हत्या के लिए जिम्मेदार बताया है। विष्णु बावरा ने बाबा के आश्रम सहित अन्य चल-अचल संपत्ति पर कब्जा करने की नीयत से बाबा की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें

रायबरेली में गांधी-नेहरू परिवार के छठे प्रत्याशी राहुल, अमेठी से परिवार 47 साल बाद दूर

Mathura News

दिसंबर 2021 में हुई थी मृत्यु

आरोप है कि पहले बेहोशी की हालत में बाबा की फर्जी वसीयत करने का षड्यंत्र रचा गया लेकिन सब रजिस्ट्रार ने अचेतन अवस्था में वसीयत नहीं की। इसके बाद रक्तचाप और मधुमेह से पीड़ित बाबा रसिका पागल को दवाओं की ओवरडोज दी गई, इससे चार दिसंबर 2021 की रात उनकी मृत्यु हो गई। शिकायतकर्ता ने नामजदों पर बाबा का पोस्टमार्टम न होने देने व बाबा के आश्रम में रखे दो करोड़ 32 लाख रुपए भी हड़प लिए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने IPC की धारा 302 समेत गंभीर आरोपों में मुकदमा दर्ज किया है।

Hindi News/ Mathura / Mathura: अपने ही गुरु की हत्या में फंसे वृंदावन के भजन गायक चित्र-विचित्र, पुलिस ने 5 धाराओं में दर्ज किया मुकदमा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो