bell-icon-header
मथुरा

Mathura: पागल और विक्षिप्त बनकर घूमने वाला युवक निकला कुछ और…मंदिर के पुजारी ने खोली पोल

Mathura Crime: यूपी के मथुरा श्रीराम मंदिर के महंत अनुज चौधरी ने पुलिस को बताया कि एक समुदाय विशेष के युवक ने मंदिर में ईंट भी फेंका। घटना की सूचना मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो आरोपी फरार हो चुका था। हिंदू संगठन के भी कई लोग मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश है।

मथुराSep 24, 2024 / 05:45 pm

Vishnu Bajpai

Mathura: पागल और विक्षिप्त बनकर घूमने वाला युवक निकला कुछ और…मंदिर के पुजारी ने खोली पोल

Mathura Crime: उत्तर प्रदेश के मथुरा में श्रीराम मंदिर के महंत पर हमला करने वाले दूसरे समुदाय के युवक पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। यह युवक मथुरा के मंदिरों के आसपास पागल और विक्षिप्त बनकर घूमता था। सोमवार सुबह उसने मंदिर के महंत पर ईंट और पत्‍थरों से हमला कर दिया। किसी तरह आरोपी से जान बचाकर पुलिस के पास पहुंचे महंत अनुज चौधरी ने युवक के खिलाफ शिकायत दी।
इसके बाद पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया है। उसे हिरासत में लिया गया है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया युवक की मानसिक हालत ठीक नहीं लग रही है। फिर भी मामले की जांच की जा रही है। उधर, पुजारी के पक्ष में उतरे तमाम संगठनों का कहना है कि युवक पागल और मानसिक विक्षिप्त नहीं है। वह सिर्फ कानून से बचने के लिए ऐसे ढोंग कर रहा है।

मथुरा श्रीराम मंदिर के पुजारी ने पुलिस को क्या बताया?

पुजारी अनुज चौधरी ने घटना के संबंध में बताया, “मैं रोज सुबह पांच बजे मंदिर साफ करता हूं। इस बीच, वो आया और मुझे पत्थर मारना शुरू कर दिया। इसके बाद मैंने खुद को मंदिर का गेट लगाकर बंद कर लिया, तो वह मंदिर के गेट पर लात मारने लगा। उसने मुझे धमकी दी कि अगर फिर तुम मंदिर में आए, तो हम तुम्हें मार देंगे। यह मंदिर हमारा है। मंदिर में फिर से मत आ जाना। हम तुम्हें मार देंगे। इसके बाद, वह मुझे धमकी देने लगा कि तू बाहर निकल। मैं अकेला था, इसलिए मैं बाहर नहीं गया।”
यह भी पढ़ें

12वीं की छात्रा ने स्कूल की छत से कूदकर दी जान, मरने से पहले दोस्तों से कही थी ये बात

पुजारी ने आगे कहा, “हमने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करवा दी है। मैंने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है, क्योंकि मैं यहां अकेला रहता हूं। इससे पहले यह बदमाश महिलाओं के साथ भी बदतमीजी कर चुका है। यह बाजारों में जाकर लोगों से मारपीट भी कर चुका है।”

सिर्फ हिन्दुओं पर ही क्यों हमला करता है युवक?

पुजारी ने कहा, “गौर करने वाली बात है कि आरोपी सिर्फ ऐसा व्यवहार से हिंदुओं के साथ ही करता है। इसके बारे में बताया जाता है कि यह पागल है, लेकिन यह कोई पागल नहीं है। यह सिर्फ लोगों को बेवकूफ बना रहा है। हम पुलिस से मांग करते हैं कि इसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि यह फिर कभी ऐसी कोई हरकत करने की हिम्मत ना जुटा सके।”

मथुरा पुलिस ने अपने बयान में क्या कहा?

इस संबंध में थाना राया के सीओ की ओर से बयान जारी किया। उन्होंने कहा, “आज सुबह कस्बा राया में रेतिया बाजार में पुजारी के साथ एक युवक के द्वारा अभद्रता का मामला प्रकाश में आया। स्थानीय स्तर पर मिल रही जानकारी के मुताबिक, युवक की मानसिक हालत ठीक नहीं बताई जा रही है। पुलिस में इस युवक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। युवक को हिरासत में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।”

Hindi News / Mathura / Mathura: पागल और विक्षिप्त बनकर घूमने वाला युवक निकला कुछ और…मंदिर के पुजारी ने खोली पोल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.