सवाल कम करो… बड़ी मुश्किल से गंभीर हो पाया युवराज सिंह से प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जब यह पूछा गया कि केबीसी (KBC) के दौरान वो इमोशनल क्यों हो गए थे तो उन्होंने बताया कि अब यहां इमोशनल मत करिए। बड़ी देर के बाद गंभीर हो पाया हूं अब सवाल मत करिए। उनसे जब क्रिकेटर Mahendra Singh Dhoni के संबंधों पर सवाल किया गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया। बोले उसपर हम कुछ नहीं बोलेंगे।
बताई अपनी बात क्रिकेटर युवराज सिंह ने कहा कि मैंने Cancer जैसी बीमारी को झेला है। उससे लड़ा हूं। इसीलिये हमने कैंसर के प्रति लोगों को जागरुक करने को ठाना है। देश के आम नागरिक के पास स्वास्थ्य बीमा भी नहीं होता वह कैसे इलाज कराएगा। इन सभी परेशानियों से निजात दिलाने के लिए प्रयास कर रहा हूं। 60% तक कैंसर से पीड़ित आदमी ठीक हो सकता है अगर उसे पता चल जाए और समय पर इलाज मिले। उन्होंने बताया कि दवा से बड़ी चीज दुआ है। जब मैं बीमार था तब केवल अपने ट्रीटमेंट पर ध्यान देता था न कि लोगों की बातों पर। मैं उस दौरान कोई बात नहीं सुनता था केवल ठीक होने के लिए तैयार होकर इलाज करवाने जाता था। सभी लोगों की दुआवों का असर था कि आज मैं ठीक हूूं।