bell-icon-header
मथुरा

CM Yogi in Mathura: जन्माष्टमी के मौके पर श्रीकृष्ण जन्मभूमि पहुंचे सीएम योगी, कही बड़ी बात

CM Yogi in Mathura: जन्माष्टमी के अवसर पर सीएम योगी आज मथुरा के कृष्ण जन्मस्थान पहुंचे। यहां मंदिर में उन्होंने पूजा-अर्चना की। इसके बाद सीएम ने योग माया मंदिर और भागवत भवन में युगल सरकार राधा कृष्ण की पूजा की।

मथुराAug 26, 2024 / 03:21 pm

Sanjana Singh

CM Yogi in Mathura

CM Yogi in Mathura: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय मथुरा प्रवास में दूसरे दिन सोमवार को श्रीकृष्ण जन्मस्थान पहुंचे। इस दौरान उनके जन्मोत्सव पर उन्होंने ठाकुर केशव देव का पूजन किया। फिर गर्भगृह पहुंचकर नतमस्तक होकर कान्हा का पूजन किया।
इस दौरान उन्होंने कहा, “श्री कृष्ण ने गीता के मंत्रों से नई संजीवनी दी है। श्री कृष्ण ने माता देवकी और वसुदेव के सुपुत्र के रूप में इस धरा पर अवतरित होकर धर्म, सत्य और न्याय की स्थापना का कार्य द्वापर युग में पूरा किया। हम सभी के सामने श्रीमद्भगवद गीता के मंत्रों के माध्यम से नई संजीवनी दी।”
सीएम ने कहा, “श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व है। 5251 वर्ष पूर्व श्रीहरि भगवान श्री विष्णु के पूर्ण अवतार के रूप में इसी स्थान पर लीलाधारी भगवान श्रीकृष्ण ने मां देवकी और वसुदेव के सुपुत्र के रूप में अवतरित होकर सत्य और धर्म के मार्ग पर चलना सिखाया।”

सीएम योगी ने योग माया मंदिर में भी की पूजा

सीएम योगी ने कहा, “आपका स्वागत करता हूं। प्रभु से कामना करता हूं कि उनकी कृपा से सुख समृद्धि हमारे देश और प्रदेश पर बनी रहे। जिस धर्म पथ के अनुसरण करने, सत्य और न्याय की स्थापना का संदेश उन्होंने आज से 5 हजार साल पहले दिया था, हम उस मार्ग का अनुसरण करते हुए आगे बढ़ें। मंदिर प्रबंधन ने उनका प्रसादी पटका पहनाकर स्वागत किया।” इसके बाद सीएम ने योग माया मंदिर और भागवत भवन में युगल सरकार राधा कृष्ण की पूजा की।


संबंधित विषय:

Hindi News / Mathura / CM Yogi in Mathura: जन्माष्टमी के मौके पर श्रीकृष्ण जन्मभूमि पहुंचे सीएम योगी, कही बड़ी बात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.