वो दस निवेश जिनसे Jio Platform ने रचा इतिहास, Reliance Industries को हुआ क्या फायदा
इन विकल्पों पर भी हो सकता है विचार
वहीं दूसरी ओर कई विकल्पों पर भी विचार किया जा सकता है। व्यापारी संगठन ऑड-ईवन व्यवस्था, सप्ताह में चार दिन बाजार खोले रखने और 3 दिन दुकानें बंद रहने, ऑल्टरनेट बाजार खोले रखने का भी फैसला लिया जा सकता है। यह सभी विकल्प व्यापार संगठन पर निर्भर करेगा। व्यारिक संगठन कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल के अनुसार दिल्ली में देश के गृह मंत्री अमित शाह द्वारा कोरोना खिलाफ उठाए जा रहे कदमों से उन्हें काफी उम्मीदें हैं। जल्द ही स्थिति में सुधार की उम्मीद लगाई जा सकती है।
Share Market पर रहेगा Coronavirus का साया और Economic Data का असर
पीएम ने किया हस्तक्षेप
प्रवीण खंडेलवाल के अनुसार बीते कुछ दिनों से दिल्ली में कोरोना के केसों में लगातार इजाफा हो रहा है। स्थिति तब और ज्यादा गंभीर हो गई जब दिल्ली के सीएम ने कहा कि जुलाई तक दिल्ली में कोरोना के कुल केस 5.32 लाख केस हो जाएंगे। जिसके बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप किया और दिल्ली से कोरोना के खिलाफ ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए। जिसके बाद से कारोबारियों में भरोसा जागा है। अब देश की राजधानी में कोरोना की जांच में और तेजी आएगी।